10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन जारी होगी पीएम किसान की 14वीं किस्त

झारखंड के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अब किसानों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. दरअसल, पीएम किसान योजना को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. पीएम मोदी द्वारा करोड़ किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जायेगी.

PM Kisan Yojana Update: झारखंड में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जल्द जारी हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को करोड़ों किसानों के बैंक खाते में दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस दिन करीब 9 करोड़ रजिस्टर्ड किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे. बता दें कि अब तक किसानों को 13वीं किस्त की राशि दे दी गयी है और लोगों को अब 14वीं किस्त का इंतजार है.

पीएम किसान योजना क्या है

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है, जो किसानों को वार्षिक 6,000 रुपये की सहायता प्रदान करने का उद्देश्य रखती है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर वर्ष तीन बार 2,000 रुपये की किस्त दी जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपनी पात्रता को चेक करके आवेदन करना होता है. जिसके बाद में पात्र पाए जाने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को लाभ प्रदान किया जाता है. अगर आपने अभी तक e-kyc नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करा लें नहीं तो 14वीं किस्त का पैसा अटक सकता है. बता दें कि इस योजना के तहत झारखंड में कुल 3102225 किसान पंजीकृत है. जिसमें से झारखंड के केवल 42 फीसदी पंजीकृत लोग ही लाभ उठा पाते है. ऐसे में झारखंड की अगर आसपास के राज्यों से तुलना की जाए तो बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में फंडिंग मिलने वाले लाभुकों की संख्या सबसे कम झारखंड का ही है.

पीएम किसान योजना में कैसे करें आवेदन

  • पीएम किसान निधि योजना (PM Kisan Yojana) का अगर आप लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर क्लिक करें.

  • इसके बाद Farmer Corner वाले विकल्प पर जाएं.

  • यहां आपको  न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर किल्क करना है.

  • इसके बाद आवेदन करने के लिए भाषा दिया जाएगा. जिसे आप सेलेक्ट करें.

  • अगर आप शहरी क्षेत्र के किसान हैं तो Urban Farmer Registration को सेलेक्ट करें. और अगर ग्रामीण हैं तो Rural Farmer Registration को सेलेक्ट करें.

  • इसके बाद आप अपना आधार नंबर, फोन नंबर, राज्य को सेलेक्ट करें. यहां आप अपनी जमीन का विवरण भरें.

  • अपने सहायक दस्तावेज अपलोड करें और सेव कर से ऊपर क्लिक करें.

  • फिर आपके सामने Captcha कोड आएगा. जिसे भरना होगा.

  • इसके बाद Get OTP पर जाएं और समिट करें.

Also Read: झारखंड के 42 फीसदी पंजीकृत किसानों को ही क्यों मिलता है PM Kisan योजना का लाभ, यहां जानें कारण

14वीं किस्त के लिए कर लें यह जरूरी काम

  • अगर आप पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. अगर अभी तक आपने E-KYC का काम नहीं किया है तो आज ही निपटा लें. नहीं तो आप 14वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आप खुद ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी कर सकते हैं.

  • ई-केवाईसी (e-KYC) के साथ ही किसानों को इस योजना का फायदा उठाने के लिए भूलेखों को वेरीफाई कराने की भी जरूरत होगी. इसके लिए किसानों को जल्द से जल्द अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जाकर कराना होगा. अगर उन्होंने जल्द ऐसा नहीं किया तो उनके खाते में किसान सम्मान निधि की अगली किस्त नहीं आएगी.

पीएम किसान योजना में लाभुक ऐसे चेक करें अपना नाम

  • अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इसके चेक करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करें.

  • इसके बाद होप पेज खुलने पर आप Farmers Corner सेक्शन क्लिक करें.

  • इसके बाद आप Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक कर दें.

  • फिर अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज कर अपना स्टेटस बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं.

  • आप इन पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर 155261/011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.

Also Read: PM Kisan Yojana: जल्द ही कर लें ये काम, नहीं तो अटक सकता है पीएम किसान की 14वीं किस्त का पैसा

पीएम किसान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • पैन कार्ड

  • वोटर आईडी कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • बैंक खाता विवरण

  • कृषि जमीन का दस्तावेज

  • खेती से संबंधित कोई अन्य पहचान-पत्र

  • बिजली का बिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें