9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan Yojana: इस दिन मिलेगा पीएम किसान की 14वीं किस्त, जल्दी चेक करें अपना नाम

पीएम किसान सम्मान योजना के तहत आने वाले 14वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है. पीएम मोदी द्वारा करोड़ किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जायेगी. यहां जानिए पीएम किसान योजना से जुड़ी हर एक जानकारी, जो आपके लिए है जरूरी...

PM Kisan Yojana Update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के 14वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब किसानों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. दरअसल, 27 जुलाई को पीएम किसान की 14वीं किस्त (PM Kisan 14th installment) जारी हो जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे. अगर आप इस योजना से जुड़े हुए हैं, तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है. अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सारे काम निपटा लें, नहीं तो 14वीं किस्त का पैसा अटक सकता है. बता दें कि अब तक किसानों के खाते में 13वीं किस्त का पैसा फरवरी महीने में ही डाल दी गई थी.

पीएम किसान के लाभुक कैसे करें अपना स्टेटस चेक

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपके खाते में योजना की रकम आएगी या नहीं. अगर आप लिस्ट में अपना नाम जानना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात की स्टेटस चेक करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. हालांकि ऑफलाइन तरीके से भी स्टेटस चेक किया जा सकता है. बस इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद होप पेज खुलने पर आप Farmers Corner सेक्शन क्लिक करना होगा.  इसके बाद आप Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक कर उसमें अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज कर अपना स्टेटस बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं.

झारखंड के 42 फीसदी पंजीकृत किसानों को मिलता है लाभ

बता दें कि झारखंड में पीएम किसान योजना का लाभ केवल 42 फीसदी पंजीकृत किसान ही उठा पाते हैं. जबकि इस योजना के तहत झारखंड में कुल 3102225 किसान पंजीकृत है. झारखंड राज्य में ऐसा इसलिए है, क्योंकि जमीन के रिकार्ड अपडेटेड नहीं है.जिसके कारण सभी पंजीकृत किसानों को लाभ नहीं मिल पाता है. दरअसल, झारखंड में कई सालों से उत्तराधिकार के आधार पर जमीन रिकॉर्ड का म्यूटेशन नहीं हो पाया है. साथ ही इन क्षेत्रों में भूमि का हस्तांतरण भी प्रतिबंधित है. इससे झारखंड में योजना के कार्यान्वयन में कई परेशानियां पैदा हो रही है.

हर साल तीन बार मिलता है किसानों को दो हजार रुपये

भारत सरकार देशभर के लोगों के लिए हर साल कई तरह की योजनाओं का उद्घाटन करती है. इन योजनाओं के जरिये समाज के जरूरतमंद तबके के हर शख्स तक लाभ पहुंचाने की काेशिश होती है. ऐसी ही एक योजना किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलायी जाती है. जिसका नाम है पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana). इस योजना के तहत किसानों को वार्षिक 6,000 रुपये की सहायता प्रदान करने का उद्देश्य रखती है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर वर्ष तीन बार 2,000 रुपये की किस्त दी जाती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपनी पात्रता को चेक करके आवेदन करना होता है. जिसके बाद में पात्र पाए जाने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को लाभ प्रदान किया जाता है.

पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त के लिए कैसे करें आवेदन

  • पीएम किसान निधि योजना (PM Kisan Yojana) का अगर आप लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद Farmer Corner वाले विकल्प पर क्लिक करें.

  • यहां आपको  न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर किल्क करना होगा.

  • इसके बाद आवेदन करने के लिए भाषा दिया जाएगा. जिसे आप सेलेक्ट करें.

  • अगर आप शहरी क्षेत्र के किसान हैं तो Urban Farmer Registration को सेलेक्ट करें. और अगर ग्रामीण हैं तो Rural Farmer Registration को सेलेक्ट करें.

  • इसके बाद आप अपना आधार नंबर, फोन नंबर, राज्य को सेलेक्ट करें. यहां आप अपनी जमीन का विवरण भरें.

  • अपने सहायक दस्तावेज अपलोड करें और सेव कर से ऊपर क्लिक करें.

  • फिर आपके सामने Captcha कोड आएगा. जिसे भरना होगा.

  • इसके बाद Get OTP पर जाएं और समिट करें.

पीएम किसान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)

  • पैन कार्ड (Pan Card)

  • वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)

  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licences)

  • बैंक खाता विवरण (Bank Passbook)

  • कृषि जमीन का दस्तावेज

  • खेती से संबंधित कोई अन्य पहचान-पत्र

  • बिजली का बिल (Electricity Bill)

Also Read: PM Kisan Updates: अब e-KYC कराने के लिए किसानों को नहीं होगी दिक्कत, सरकार ने शुरू की नई सुविधा, जानें यहां

पीएम-किसान योजना के लिए क्या है पात्रता (Eligibility)

  • लाभार्थी को भारतीय नागरिक होना चाहिए.

  • छोटे और सीमांत किसान PMKSNY के लिए पात्र हैं.

  • कृषि योग्य भूमि रखने वाले किसान परिवार इस योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • आवेदक किसी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिये.

  • इनके साथ-साथ, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सूचीबद्ध किया जा सकता है. हालांकि, इसके दिशानिर्देश कुछ श्रेणियों के व्यक्तियों को इसकी लाभार्थी सूची से बाहर भी रखते हैं.

  • आपके पास बैंक का खाता होना जरूरी है.

पीएम किसान का लेना चाहते हैं लाभ, तो e-KYC की प्रकिया जल्द करा लें

  • पीएम किसान स्कीम के लिए अगर आपने e-KYC की प्रकिया पूरी नहीं की है, तो आने वाली किस्त आपको नहीं मिलेगी. 14वीं किस्त पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. अगर अभी तक आपने E-KYC का काम नहीं किया है तो आज ही निपटा लें. नहीं तो आप 14वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. इसे अपडेट करने के लिए आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आप खुद ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी कर सकते हैं. या फिर आप सीएससी सेंटर पर जाकर भी ई-केवाईसी करा सकते हैं.

  • आपको बता दें कि किसानों को e-KYC कराने के लिए अब तक ओटीपी (OTP) या फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब सरकार ने इस काम को और आसान कर दिया है. इसके लिए बस किसानों को मोबाइल पर अपना चेहरा स्‍कैन करना होगा. जी हां, योजना के तहत रज‍िस्‍ट्रेशन कराने वाले क‍िसान अब ओटीपी (OTP) या फिंगरप्रिंट के बिना अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी पूरा करा सकते हैं. इसके लिए मोबाइल पर Face Authentication सुविधा पेश की गई है.

Face Authentication कैसे करें

  • ऑनलाइन के माध्यम से Face E-KYC करने के लिए आपको Google Play Store से Pm Kisan Go App डाउनलोड करना होगा.

  • इसके बाद आपको इस App को खोलना होगा. और आपको सामने Dashboard खुलकर आ जाएगा.

  • आपको यहां सबसे पहले Login के Option पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा.

  • यहां आपको कुछ जरूरी जानकारी डालकर OTP वेरीफाई करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा. यहां आपको e-KYC For Other Beneficiaries का Option मिलेगा. जिस पर आपको क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपके सामने Scan Face का Option खुलकर आ जाएगा. उस पर क्लिक करके आपको अपना फेस स्कैन करना होगा. और इस तरह आपका e-KYC अपडेट हो जायेगा.

Also Read: PM Kisan Yojana: जल्द ही कर लें ये काम, नहीं तो अटक सकता है पीएम किसान की 14वीं किस्त का पैसा

पीएम किसान के लाभुक इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को सही तकीके से भरना जरुरी है.

  • फॉर्म भरते समय नाम में गलती न करें.

  • जेंडर में गलती न करें

  • आधार और एड्रेस में गलती न करें

  • किसानों का अकाउंट नंबर गलत न करें

  • अगर अकाउंट नंबर गलत होता है तो भी आपके खाते में किस्त की रकम नहीं आएगी.

  • ऐसे में अगर आपने किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल साइट www.pmkisan.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र में गलती कर दी है तो उसे तुरंत सही कर लें.

PM Kisan हेल्पलाइन नंबर क्या है

अगर आपको पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या हो रही है या इससे जुड़ी जानकारी या शिकायत के लिए किसान इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

  • 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर कॉल करें या

  • 011-23381092 नंबर पर

  • इसके अलावा आप ईमेल आईडी – pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: झारखंड के 42 फीसदी पंजीकृत किसानों को ही क्यों मिलता है PM Kisan योजना का लाभ, यहां जानें कारण

पीएम किसान योजना का नया अपडेट

हाल के कुछ दिनों में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में कई धोखाधड़ी के मामले भी सामने आयें हैं. ऐसे में सरकार ने इसे रोकने के लिए दस्तावेजों में कई बदलाव किये हैं. इन दस्तावेजों में लाभुकों को राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया है. राशन कार्ड के साथ ही सभी दस्तावेज जो पहले लिए जाते थे, उन्हें पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर सॉफ्ट कॉपी में जमा करना होगा.

पीएम किसान योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट

  • pmkisan.gov.in

  • www.jharkhand.gov.in/agri

  • pmkisan-ict@gov.in

मोबाइल नंबर से पीएम किसान 2023 की स्टेटस चेक करें

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं और मुख्य पृष्ठ लोड होने तक प्रतीक्षा करें.

  • स्थिति जांच लिंक पर क्लिक करें और शेष फील्ड भरें.

  • अपने सबमिशन की स्थिति जांचने के लिए, नीचे दिया गया फॉर्म भरें और “सबमिट करें” पर क्लिक करें.

  • अपना भुगतान प्राप्त करने के लिए, सबसे पहले, इस पृष्ठ पर अपना पंजीकरण या लाभार्थी स्थिति सत्यापित करें.

Also Read: PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन जारी होगी पीएम किसान की 14वीं किस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें