लाइव अपडेट
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाउसिंग निर्माण से रोजगार भी मिलते हैं. हाउसिंग फॉर ऑल का सपना सबका पूरा हो. इसके लिए सरकार तेजी से काम कर रही है. निर्धारित दिशा में चलने की जरूरत है. छह लाइट हाउस की तकनीक विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी.
श्रमिक भी गरिमा के साथ जीवन जीएं. इसके लिए उचित किराये के घर की व्यवस्था हो, जहां वे काम करते हैं. घरों पर जीएसटी में भी सरकार ने छूट दी है. कंस्ट्रक्शन से जुड़ा परमिशन ऑनलाइन करने पर जोर दिया जा रहा है.
घर की चाबी लोगों के विकास का द्वार खोल रही है. इस चाबी की बड़ी ताकत है. कोरोना काल के दौरान ही एक और बड़ा कदम उठाया गया है. जो एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाते हैं या गांव से शहर आते हैं. उन्हें ध्यान रखते हुए भी कार्य किये जा रहा हैं. कम जगह में कई श्रमिक रहने को मजबूर रहते हैं.
शहरों में रहनेवाले मध्यम वर्ग के लोगों को होम लोन पर छूट दिया जा रहा है. आज देश में लगभग 60 हजार रियल स्टेट रेरा के तहत रजिस्टर्ड हैं. गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों में खुशियों लाने को लेकर काम किया जा रहा है. घर की चाबी मिलने पर सम्मानपूर्ण जीवन का हक मिल जाता है.
पीएम ने कहा कि गरीबों को घर के अलावा बिजली, पानी, रसोई गैस समेत अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं. जियो टैगिंग की जा रही है. लाभुकों को राशि सीधे उनके अकाउंट में भेजी जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सामान्य व्यक्ति को भरोसा नहीं था कि कानून उसके साथ है. ब्याज की ऊंची दरों से भी परेशानी थी. पिछले छह साल से लोगों में भरोसा आया है कि अब उनका अपना घर होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में लाखों घर दिये जा चुके हैं. अभी भी घरों के निर्माण किये जा रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि नयी और सस्ती तकनीक को विकसित करने की जरूरत है. शहर में रहने वाले लोगों का भी सपना होता है कि उनका अपना घर हो. पहले लोगों का ये सपना सपना रह जाता था. कागज पर ही घर रहता था.
पीएम ने कहा कि देश की सभी यूनिवर्सिटी व इंजीनियरिंग कॉलेजों से आग्रह है कि वे इन साइट्स पर जाएं और तकनीक को देखें. मुख्यमंत्री भी इन्हें मदद करें. देश के अनुरूप इसकी बदल सकते हैं या नहीं. इसे देखें. इससे देश तेजी से आगे बढ़ेगा.
अब आज से अगल-अगल साइट पर लाइट हाउस प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है. इसमें नयी तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. इंदौर में बने रहे घर में ईंट और गारे नहीं होंगे. घर सस्ते होंगे और तेजी से बनेंगे. रांची में थ्री डी सिस्टम से घर बनेगा. एक साल में हजार घर बनेंगे.
पीएम ने कहा कि देश में हाउसिंग का मामला पहले यूं ही चलता रहता था. अब तेजी से निर्माण पर जोर दिया जा रहा है. ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी को इसके लिए आमंत्रित किया.
पीएम ने कहा कि इसके पीछे बड़ा विजन है. पहले केंद्र सरकार की प्राथमिकता में ये नहीं थी. अब इसे प्राथमिकता दी जा रही है. देश ने अलग मार्ग अपनाया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि नयी ऊर्जा और नये संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का वक्त है. गरीबों के लिए घर बनाने की नयी तकनीक दी जा रही है. देश के छह लाइट हाउस प्रकाश स्तंभ की तरह हैं.
झारखंड के मुख्यमंंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड अत्यंत पिछड़ा प्रदेश है. यहां लाइट हाउस के जरिए 1008 आवासों का निर्माण किया जाना है. केंद्र, राज्य व लाभुक की इसमें हिस्सेदारी होगी. यहां के लोगों की आमदनी काफी कम है. गरीबों पर आर्थिक बोझ कैसे कम हो, इस पर चिंतन करने की जरूरत है.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आवास दिये जाते रहे हैं. आपने शहरी ग्रामीणों की सुध ली है. ये सराहनीय कदम है.
कम आय वालों को लाभ
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जोहार कहा. कम आय वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास
नए साल के पहले दिन आज प्रधानमंत्री मोदी ने छह राज्यों में छह लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, त्रिपुरा, और तमिलनाडु में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. कार्यक्रम में सभी छह राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. साल 2017 में जीएचटीसी-भारत के तहत लाइट हाउस परियोजना के निर्माण हेतु छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की घोषणा की गई थी.
पक्के मकानों का होगा निर्माण
लाइट हाउस प्रोजेक्ट केंद्रीय शहरी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना है. देश के जिन 6 राज्यों में प्रधानमंत्री ने ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ की आधारशिला रखी है, वहां जीएचटीसी- इंडिया इनिशिएटिव के तहत पक्के मकानों का निर्माण कराया जाएगा.
लाइट हाउस प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झारखंड समेत छह राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया (जीएचटीसी इंडिया) के तहत छह राज्यों में इन कार्यक्रमों की आधारशिला रखी.
लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये साल के पहले दिन आज शुक्रवार (एक जनवरी) को रांची में गरीबों को लाइट हाउस का तोहफा दिया. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए धुर्वा में प्रस्तावित लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. रांची में कुल 133.99 करोड़ रुपये की परियोजना के तहत 1,008 आवासीय इकाइयों का निर्माण होना है. आपको बता दें कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट में 315 वर्गफीट का वन बेडरूम फ्लैट दिया जायेगा.
2022 तक सभी के लिए आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी मिशन को '2022 तक सभी के लिए आवास' के दृष्टिकोण के साथ डिजाइन किया गया है. इसमें राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, शहरी स्थानीय निकायों और लाभार्थियों के उत्कृष्ट योगदान के लिए वार्षिक पुरस्कार देने की योजना बनायी गयी है.
लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स का निर्माण मध्य प्रदेश के इंदौर, गुजरात के राजकोट, तमिलनाडु के चेन्नई, झारखंड के रांची, त्रिपुरा के अगरतला और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में किया जा रहा है. इसमें प्रत्येक स्थान पर संबद्ध बुनियादी ढांचा सुविधाओं के साथ लगभग 1,000 मकानों को शामिल किया गया है.
लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स देश में पहली बार निर्माण क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर नये जमाने की वैकल्पिक वैश्विक प्रौद्योगिकी, सामग्रियों और प्रक्रियाओं का बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं. इनका निर्माण जीएचटीसी- इंडिया के तहत किया जा रहा है, जो आवास निर्माण के क्षेत्र में नवीन तकनीकों को अपनाने के लिए एक समग्र परिवेश तैयार करने की परिकल्पना करता है.
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री NAVARITIH (न्यू, अफोर्डेबल, वैलिडेटेड, रिसर्च इनोवेशन टेक्नोलॉजिज फॉर इंडियन हाउसिंग) नाम से नवोन्मेषी निर्माण प्रौद्योगिकी पर एक सर्टिफिकेट कोर्स और जीएचटीसी-इंडिया के जरिये पहचान किये गये 54 नवोन्मेषी आवास निर्माण प्रौद्योगिकी के एक संग्रह का विमोचन भी करेंगे. इस अवसर पर आवास एवं शहरी कार्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) के अलावा झारखंड, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे.
लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार (एक जनवरी) की सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये झारखंड समेत छह राज्यों में छह स्थानों पर ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज- इंडिया के तहत हल्के मकान से जुड़ी परियोजनाओं (लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स) की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री अफोर्डेबल सस्टेनेबल हाउसिंग एक्सेलेरेटर्स- इंडिया के तहत विजेताओं की भी घोषणा करेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी मिशन के कार्यान्वयन में उत्कृष्टता के लिए वार्षिक पुरस्कार भी देंगे.
उत्कृष्ट नगर परिषद का सम्मान
उत्कृष्ट नगर परिषद के लिए झुमरी तिलैया नगर परिषद को सम्मान दिया जायेगा. मंत्रालय द्वारा झारखंड को बेस्ट कम्युनिटी मोबिलाइजेशन के लिए पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अल्टरनेटिव एंड इनोवेटिव कंस्ट्रक्शन सिस्टम फॉर हाउसिंग और कंपेंडियम ऑफ इनोवेटिव इमर्जिंग टेक्नोलॉजी शॉटलिस्टेड अंडर जीएचटीसी इंडिया पुस्तिका का विमोचन भी करेंगे.
पांच श्रेणियों में मिलेगा पुरस्कार
झारखंड को पांच श्रेणियों में पुरस्कार दिया जायेगा. उत्कृष्ट आवास के लिए जामताड़ा से बादल दास, आदित्यपुर से शंभु सरकार व मानगो से संजय धरा को सम्मानित किया जायेगा.
315 वर्गफीट का मिलेगा वन बेडरूम फ्लैट
लाइट हाउस प्रोजेक्ट में अत्याधुनिक तरीके से 315 वर्गफीट का वन बेडरूम फ्लैट दिया जायेगा. श्रीमती जाधव ने बताया शिलान्यास कार्यक्रम में भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा अलग-अलग श्रेणियों में बेहतर कार्य के लिए नगर निकायों को पुरस्कृत किया जायेगा.
133.99 करोड़ रुपये की है परियोजना
रांची में कुल 133.99 करोड़ रुपये की परियोजना के तहत 1,008 आवासीय इकाइयों का निर्माण होगा. एक आवास के लिए केंद्र सरकार 5.5 लाख और राज्य सरकार एक लाख रुपये का अनुदान देगी. आवास के लिए लाभुक को 6.79 लाख रुपये देने होंगे.
देश के छह शहरों में रांची भी
श्रीमती जाधव ने बताया कि भारत सरकार ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट के लिए देश के छह शहरों का चयन किया है. इनमें रांची के अलावा राजकोट, अगरतला, इंदौर, लखनऊ व चेन्नई शामिल हैं.
आज शिलान्यास
नगरीय प्रशासन निदेशक विजया जाधव ने जानकारी दी कि रांची के धुर्वा में प्रस्तावित लाइट हाउस प्रोजेक्ट के शिलान्यास के दौरान राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, हटिया विधायक नवीन जायसवाल व नगर विकास सचिव विनय चौबे उपस्थित रहेंगे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पीएम करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रांची के धुर्वा में प्रस्तावित लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. यह जानकारी नगरीय प्रशासन निदेशक विजया जाधव ने गुरुवार को दी.
लाइट हाउस का तोहफा
झारखंड के लिए नये साल (2021) के पहले दिन अच्छी खबर है. आज शुक्रवार (एक जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में गरीबों के लिए लाइट हाउस का तोहफा देंगे.
लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास
PM Modi In Jharkhand LIVE , Prime Minister Narendra Modi, light house project, रांची : नये साल के पहले दिन एक जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में गरीबों के लिए लाइट हाउस का तोहफा देंगे. वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर धुर्वा में प्रस्तावित लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. यह जानकारी नगरीय प्रशासन निदेशक विजया जाधव ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि शिलान्यास के दौरान राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, हटिया विधायक नवीन जायसवाल व नगर विकास सचिव विनय चौबे उपस्थित रहेंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra