रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. पीएम के कार्यक्रम को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक की ओर से स्वास्थ्य टीम का गठन कर लिया गया है. इसके लिए खूंटी सिविल सर्जन ने विशेष रूप से आग्रह किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्लड ग्रुप ए-पॉजिटिव है. स्वास्थ्य विभाग ने फूलप्रूफ तैयारी की है. आपात स्थिति के लिए चार रक्तदाता तैयार किये हैं. प्रधानमंत्री के भोजन जांच के लिए भी एक टीम को लगाया गया है. एक टीम बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लगाया गया है, जो उनके आगमन से प्रस्थान तक एयरपोर्ट पर ही रहेगा. वहीं, ब्लड बैकों काे भी अलग से निर्देश दिये गये हैं. प्रतिनियुक्ति को लेकर टीम ने सोमवार को खूंटी का दौरा कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्थान तक सदर अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम कारकेड व अन्य प्रमुख जगहों पर तैनात रहेगी. टीम में रिम्स और सदर के विशेषज्ञ चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसमें मेडिसीन स्पेशलिस्ट डॉ हरिश चंद्रा, ऐनेस्थिस्ट डॉ जयवंत, जेनरल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार झा, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ शेरन अली, आई स्पेशलिस्ट डॉ वत्सल लात्के, रिम्स से ह्दय रोग विशेषज्ञ शामिल हैं. एक टीम में छह डॉक्टरों को लगाया गया है.
प्रधानमंत्री के कारकेड में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस
पीएम के कारकेड के आसपास हर समय एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएएस) एंबुलेंस व बेसिक और डायल 108 नंबर से जुड़े आधा दर्जन एंबुलेंस की तैनाती रहेगी. हर एंबुलेंस में डॉक्टर और पारामेडिकल के साथ ही पूरी सपोर्ट टीम मौजूद रहेगी. सदर अस्पताल के कैजुअल्टी व रिम्स ट्रामा सेंटर को भी अलर्ट पर रखा गया है. अलर्ट को लेकर ट्रामा व कैजुअल्टी में सभी आवश्यक दवाएं (इमरजेंसी ड्रग्स) भी उपलब्ध करा दी गयी है, इसी तरह रिम्स में भी ए पॉजिटिव ब्लड रिजर्व रखा गया है.
Also Read: Pm Narendra Modi dinner in Ranchi : इन व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी