19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा मुंडा को PM मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि, झारखंड के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं

Jharkhand Foundation Day नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार 15 नवंबर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि आजादी के आंदोलन में उनका योगदान और सामाजिक सद्भावना के लिए किये गये उनके प्रयास देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे. उन्होंने झारखंड के स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को बधाई भी दी.

Jharkhand Foundation Day नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार 15 नवंबर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि आजादी के आंदोलन में उनका योगदान और सामाजिक सद्भावना के लिए किये गये उनके प्रयास देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे. उन्होंने झारखंड के स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को बधाई भी दी.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. वे गरीबों के सच्चे मसीहा थे, जिन्होंने शोषित और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया. स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान और सामाजिक सद्भावना के लिए किये गये उनके प्रयास देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे.’

बिरसा मुंडा ने अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी थी और जनजातीय समुदाय को उनके खिलाफ एकजुट किया था. महज 25 वर्ष की उम्र की उनका निधन हो गया था. बिरसा मुंडा की जयंती के ही दिन वर्ष 2000 में झारखंड आधिकारिक तौर पर राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था.

Also Read: स्थापना दिवस : बोले सीएम हेमंत सोरेन -20 साल का अपना युवा झारखंड नयी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगा

प्रधानमंत्री ने झारखंड के स्थापना दिवस पर भी राज्यवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘झारखंड के स्थापना दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. इस अवसर पर मैं यहां के सभी लोगों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’

योगी आदित्यनाथ ने भी दी झारखंड के स्‍थापना दिवस की शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने झारखंड के स्‍थापना दिवस पर झारखंडवासियों को रविवार को शुभकामनाएं दीं और महान स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन किया. आदित्‍यनाथ ने ट्वीट किया, ‘अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य एवं विपुल खनिज संपदा से पूरित झारखंड राज्‍य के स्‍थापना दिवस की झारखंडवासियों को अनंत शुभकामनाएं.’

उन्‍होंने लिखा, ‘मेरी कामना है कि अपने साहस, संवेदना एवं परिश्रम के लिए जग प्रसिद्ध यह प्रदेश अपरिमित प्रगति कर बिरसा मुंडा के समृद्ध एवं खुशहाल राज्‍य के स्वप्न को साकार करे.’ इसके पहले, योगी ने बिरसा मुंडा को नमन करते हुए ट्वीट किया, ‘महान स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी, जननायक, ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन’ उन्‍होंने लिखा, ‘शोषितों एवं वंचितों के सर्वांगीण उन्‍नयन हेतु आपके द्वारा जीवनपर्यंत किया गया संघर्ष अविस्‍मरणीय है् सामाजिक सद्भाव एवं त्‍याग से पूरित आपका जीवन हम सभी के लिए महान प्रेरणा है.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें