पीएम नरेंद्र मोदी ने हूल दिवस पर ट्वीट किया है और कहा कि हमारे आदिवासी समाज के वीर-वीरांगनाओं को शत-शत नमन. यह विशेष अवसर हमें अन्याय के खिलाफ सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत कई अन्य पराक्रमियों के शौर्य और साहस का स्मरण कराता है. उनके संघर्ष की गाथा देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने किया वीर शहीदों को नमन
झारखंड हूल दिवस पर सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो की वीरता को याद कर रहा है और इन क्रांतिकारियों को नमन कर रहा है. हूल दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हूल दिवस पर संताल हूल के वीर शहीदों को नमन किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ये दिन अन्याय के खिलाफ सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत कई अन्य पराक्रमियों के शौर्य और साहस की याद दिलाता है.
‘हूल दिवस’ पर हमारे आदिवासी समाज के वीर-वीरांगनाओं को शत-शत नमन। यह विशेष अवसर हमें अन्याय के खिलाफ सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत कई अन्य पराक्रमियों के शौर्य और साहस का स्मरण कराता है। उनके संघर्ष की गाथा देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2023
संताल हूल के क्रांतिकारियों की वीरता करती रहेगी प्रेरित
हूल दिवस पर झारखंड के वीर सपूतों को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि संताल हूल के क्रांतिकारियों को नमन. इनकी संघर्ष गाथा और वीरता देशवासियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी.
संताल हूल के महानायकों को नमन
संताल हूल के महानायक सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो को पूरा झारखंड हूल दिवस पर याद कर रहा है. उनकी वीरता का गुणगान कर रहा है. संताल हूल के दौरान उनके अदम्य साहस और पराक्रम की चर्चा कर लोग प्रेरित हो रहे हैं. झारखंड के साहेबगंज जिले के भोगनाडीह में हूल दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां बतौर मुख्य अतिथि सीएम हेमंत सोरेन समेत कई गणमान्य मौजूद हैं.