झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की शिकायत पर पीएमएलए कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है. पीएमएलए कोर्ट ने ईडी से 15 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. खनन घोटाला और टेंडर मैनेज करने संबंधी 1000 करोड़ रुपये से अधिक के मनी लाउंडरिंग केस में गिरफ्तार किये गये पंकज मिश्रा ने ईडी के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ शिकायत की थी.
पंकज मिश्रा ने तथ्यों को नजरअंदाज करने का लगाया आरोप
पंकज मिश्रा ने उनके मामले की जांच कर रहे ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी और कहा था कि उनके खिलाफ जांच में कई तथ्यों को नजरअंदाज किया गया है. पंकज मिश्रा की शिकायत याचिका पर सुनवाई करते हुए पीएमएलए कोर्ट के जज पीके शर्मा ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए 15 दिसंबर तक जवाब देने के लिए कहा है. सुनवाई के दौरान विशेष लोक अभियोजक अतीश कुमार कोर्ट में मौजूद थे.
पंकज मिश्रा का दावा: साहिबगंज पुलिस ने दे दी है क्लीन चिट
पंकज मिश्रा ने अपनी शिकायत याचिका में ईडी के सीनियर ऑफिसर पर गंभीर आरोप लगाये हैं. कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी ने बरहड़वा टेंडर केस से जुड़े तथ्यों को नजरअंदाज किया है. उन्होंने पीएमएलए कोर्ट को यह भी बताया है कि झारखंड पुलिस ने साहिबगंज जिले के बरहड़वा टोल प्लाजा टेंडर केस (Barharwa Toll Plaza Tender Case) में उन्हें क्लीन चिट दे दी है.
हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं पंकज मिश्रा
उल्लेखनीय है कि पंकज मिश्रा झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि रहे हैं. उनके पास से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हस्ताक्षर वाला चेक बुक मिला था. उन्होंने अवैध खनन (Illegal Mininig) मामले में मनी लाउंडरिंग (Money Laundering Case) की जांच कर रहे पीएमएलए कोर्ट में असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है.