Jharkhand News: जिला के सभी थाना को स्वच्छ व सुंदर बनाने की कवायद रांची पुलिस ने शुरू कर दी है. प्रथम चरण में गोंदा, लालपुर, जगन्नाथपुर व चुटिया (चार ट्रैफिक थाना) में जब्त 116 ऑटो को नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही इन चार ट्रैफिक थाना सहित जिला के विभिन्न थाना में लगे चार पहिया व दो पहिया वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. रांची पुलिस ने इसके लिए कोर्ट से परमिशन के लिए आवेदन व आरएटी सचिव को इसकी जानकारी दी है. इधर पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों को भी नीलामी के संबंध में पत्र लिखा गया है.
थाना में वर्षों से लगे कबाड़ हटेगा तो थाना की सुंदरता बढ़ जायेगी. उसके बाद उस खाली स्थानों में विभिन्न किस्म के सुंदर फूलों के पौधे लगाये जायेंगे. इससे रांची पुलिस की छवि में भी चार चांद लगेगा. दूसरे जिला व दूसरे राज्य से आने वाले लोग किसी भी थाना के बगल से गुजरेंगे तो थाना की सुंदरता के संबंध में चर्चा करेंगेे. इससे झारखंड की राजधानी के छवि भी अच्छी होगी. इतना ही नहीं थाना में फूल पौधे लगे होने से पुलिसकर्मियों को भी एक सकारात्मक ऊर्जा मिलेगा़ थाना स्वच्छ और सुंदर होगा तो पुलिसकर्मी भी स्मार्ट होगा. स्थानीय लोगों में थाना की छवि के संबंध में नजरिया बदलेगा.
Also Read: झारखंड में बिजली कटौती को लेकर JSIA के अध्यक्ष बोले- इसी तरह कटौती होती रही, तो बंद होने लगेंगे इंडस्ट्री
ट्रैफिक थाना जगन्नाथपुर में 32 व गोंदा में 20 ऑटो की नीलामी शुक्रवार को होनी थी. लेकिन, जगन्नाथपुर थाना में नीलामी नहीं हो सकी. यहां अब 16 दिसंबर को नीलामी होगी. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नवल कुमार ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने वाले लोगों को यह जानकारी नहीं थी कि नीलामी में शामिल होने के लिए 10,000 का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना है. वहीं, गोंदा ट्रैफिक थाना में 20 में से एक ऑटो की ही नीलामी हो सकी. ऑटो का मूल्य 12000 रखा गया था. 12600 में ऑटो की नीलामी हुई. पांच दिसंबर को ट्रैफिक थाना लालपुर में 55 व चुटिया में नौ ऑटो की नीलामी होगी.