13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : बोरियो में पहाड़ी जनजाति महिला मर्डर केस में राजनीति शुरू, विपक्ष का वार, सत्ता पक्ष का पलटवार

साहिबगंज के बोरियो में पहाड़ी जनजाति महिला की उसके पति द्वारा हत्या कर शव के 12 टुकड़े करने के मामले में राजनीति शुरू हो गयी है. विपक्ष ने राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया, वहीं सत्ता पक्ष ने पलटवार किया है.

Jharkhand News: साहिबगंज के बोरियो में लोकहर्षक घटना के बाद राज्य में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. विपक्ष ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा, वहीं सत्ता पक्ष इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कह रहे हैं. मालूम हो कि दिलदार अंसारी द्वारा आदिम जनजाति महिला से शादी कर कुछ दिनों के बाद ही हत्या कर 12 टुकड़ों में काटने का मामला सामने आया है.

Also Read: Video : दिल्ली की ‘श्रद्धा हत्याकांड’ जैसी घटना अब झारखंड में, 12 टुकड़ो में काटा शव

राज्य में नहीं है कोई सुरक्षित : बाबूलाल मरांडी

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है. राज्य सरकार की तुष्टिकरण की नीति के कारण संताल के पहाड़िया जनजाति का अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि समुदाय विशेष के लोग, घुसपैठिये जमीन हड़पने और जनजातियों का प्रभुत्व खत्म कर संताल के पहाड़िया को ही वहां अल्पसंख्यक बनाया जा रहा है.

ऐसी घटना कहीं से क्षम्य नहीं है : लोबिन हेंब्रम

वहीं, JMM विधायक लोबिन हेंब्रम ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे मामले में जांच कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले. उन्होंने कहा कि एक आदिम जनजाति महिला के साथ घटना कहीं से क्षम्य नहीं है. कहा कि ऐसी घटना से समाज बदनाम हो रहा है. लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. राज्य सरकार भी इस मामले में गंभीर है.

रोंगटे खड़ा करने वाली घटना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण : दीपक प्रकाश

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रोंगटे खड़ा करने वाली घटना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. पार्टी की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि हेमंत राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है. कहा कि राज्य सरकार अपनी वाहवाही बटोरने में जुटी है और राज्य की जनता की सुरक्षा का सुध नहीं है. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी दिलाने की मांग की.

सड़कों पर उतरने की चेतावनी : प्रतुल शाहदेव

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार में अत्याचार बढ़ गया है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े कुछ लोगों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने से गुरेज तक नहीं कर रहे हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले का अविलंब खुलासा करें, वर्ना सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे.

विपक्ष पर पलटवार : राजेश ठाकुर

विपक्ष के आरोप पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पलटवार किया. कहा कि विपक्ष को सिर्फ बोलने की आदत है. साहिबगंज के बोरियो में लोकहर्षक घटना की कड़ी निंदा करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं, उन्होंने कहा कि पहले मामले को समझना होगा. सरकार भी ऐसे मामले में गंभीर है. कानून व्यवस्था को हाथ में लेने का अधिकार किसी के पास नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें