लाइव अपडेट
मुंबई में फंसे चतरा के 300 युवक
चतरा के 300 युवक मुंबई में फंसे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद और विधायक से लगायी वापसी में मदद की गुहार.
कटहल खरीद रहे लोगों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां
गुमला जिला में सुबह नौ बजे परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में कटहल खरीदने को लेकर लोग आपस में उलझ गये. भीड़ लगी, तो पुलिस ने तड़ातड़ लाठियां बरसा दी. बाद में एसडीओ ने लाइन लगवाकर कटहल की बिक्री करवायी.
गढ़वा में 10 करोड़ का पोल्ट्री बिजनेस ठप
कोरोना वायरस का खौफ इतना बढ़ गया है कि गढ़वा जिला में कोई मुर्गी खरीदने के लिए तैयार नहीं है. 10 करोड़ रुपये का पोल्ट्री बिजनेस ठप हो गया है. मुर्गियों को खिलाने के लिए दाने भी नहीं मिल रहे. भूख से मर सकते हैं लाखों चिकन.
चतरा सब्जी बाजार में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
चतरा शहर के सब्जी मार्केट में शनिवार की सुबह लोग घरों से निकले और सब्जी की खरीदारी करने बाजार पहुंचे. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल पालन नहीं किया. हालांकि, पुलिस और प्रशासन सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों पर सख्ती दिखा रही है.
लोग देखते रहे रामायण, बाजार नहीं आये ग्राहक
राजधानी रांची के रातू प्रखंड का है यह नजारा. धारावाहिक रामायण के प्रसारण के दौरान रातू चट्टी बाजार में नहीं आये ग्राहक.
दिन भर खुली रहेंगी राशन की दुकानें
रांची की राशन दुकानें पहले की तरह दिन भर खुली रहेंगी. दुकानों को बंद करने का कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. ग्राहकों को एक मीटर की दूरी का पालन करना है. 11 बजे या 1 बजे बंद करने का कोई निर्देश नहीं है. दुकान सुबह से शाम तक खुलेगी.
रांची : कोरोना वायरस की वजह से देश में घोषित लॉकडाउन के दौरान झारखंड में सरकार और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद सप्लाई चेन टूटने लगी है. लोगों को खाद्य सामग्री मिलने में दिक्कत हो रही है. राशन दुकान हो या सब्जी की दुकानें, लोगों से मनमानी कीमत वसूली जा रही है. इसकी वजह से लोग दोहरी मार झेल रहे हैं. खासकर दिहाड़ी मजदूर. उनका काम भी चौपट हो गया है और महंगाई की भी मार पड़ रही है. हालांकि, सरकार ने घोषणा की है कि गरीब परिवारों के लिए चूड़ा और गुड़ का वितरण किया जायेगा.