20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: मुंबई में फंसे झारखंड के 300 युवकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद व विधायक से लगायी वापसी में मदद की गुहार

poors badly affected due to coronavirus lockdown in jharkhand, 10 करोड़ का पोल्ट्री बिजनेस ठप, मुर्गियों को खिलाने के लिए नहीं मिल रहे दाने, रांची : कोरोना वायरस की वजह से देश में घोषित लॉकडाउन के दौरान झारखंड में सरकार और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद सप्लाई चेन टूटने लगी है. लोगों को खाद्य सामग्री मिलने में दिक्कत हो रही है. राशन दुकान हो या सब्जी की दुकानें, लोगों से मनमानी कीमत वसूली जा रही है. इसकी वजह से लोग दोहरी मार झेल रहे हैं. खासकर दिहाड़ी मजदूर. उनका काम भी चौपट हो गया है और महंगाई की भी मार पड़ रही है. हालांकि, सरकार ने घोषणा की है कि गरीब परिवारों के लिए चूड़ा और गुड़ का वितरण किया जायेगा.

लाइव अपडेट

मुंबई में फंसे चतरा के 300 युवक

Coronavirus Lockdown Jharkhand Live: मुंबई में फंसे झारखंड के 300 युवकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद व विधायक से लगायी वापसी में मदद की गुहार
Coronavirus lockdown jharkhand live: मुंबई में फंसे झारखंड के 300 युवकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद व विधायक से लगायी वापसी में मदद की गुहार 1

चतरा के 300 युवक मुंबई में फंसे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद और विधायक से लगायी वापसी में मदद की गुहार.

कटहल खरीद रहे लोगों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां

Coronavirus Lockdown Jharkhand Live: मुंबई में फंसे झारखंड के 300 युवकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद व विधायक से लगायी वापसी में मदद की गुहार
Coronavirus lockdown jharkhand live: मुंबई में फंसे झारखंड के 300 युवकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद व विधायक से लगायी वापसी में मदद की गुहार 2

गुमला जिला में सुबह नौ बजे परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में कटहल खरीदने को लेकर लोग आपस में उलझ गये. भीड़ लगी, तो पुलिस ने तड़ातड़ लाठियां बरसा दी. बाद में एसडीओ ने लाइन लगवाकर कटहल की बिक्री करवायी.

गढ़वा में 10 करोड़ का पोल्ट्री बिजनेस ठप

कोरोना वायरस का खौफ इतना बढ़ गया है कि गढ़वा जिला में कोई मुर्गी खरीदने के लिए तैयार नहीं है. 10 करोड़ रुपये का पोल्ट्री बिजनेस ठप हो गया है. मुर्गियों को खिलाने के लिए दाने भी नहीं मिल रहे. भूख से मर सकते हैं लाखों चिकन.

चतरा सब्जी बाजार में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

Coronavirus Lockdown Jharkhand Live: मुंबई में फंसे झारखंड के 300 युवकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद व विधायक से लगायी वापसी में मदद की गुहार
Coronavirus lockdown jharkhand live: मुंबई में फंसे झारखंड के 300 युवकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद व विधायक से लगायी वापसी में मदद की गुहार 3

चतरा शहर के सब्जी मार्केट में शनिवार की सुबह लोग घरों से निकले और सब्जी की खरीदारी करने बाजार पहुंचे. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल पालन नहीं किया. हालांकि, पुलिस और प्रशासन सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों पर सख्ती दिखा रही है.

लोग देखते रहे रामायण, बाजार नहीं आये ग्राहक

Coronavirus Lockdown Jharkhand Live: मुंबई में फंसे झारखंड के 300 युवकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद व विधायक से लगायी वापसी में मदद की गुहार
Coronavirus lockdown jharkhand live: मुंबई में फंसे झारखंड के 300 युवकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद व विधायक से लगायी वापसी में मदद की गुहार 4

राजधानी रांची के रातू प्रखंड का है यह नजारा. धारावाहिक रामायण के प्रसारण के दौरान रातू चट्टी बाजार में नहीं आये ग्राहक.

दिन भर खुली रहेंगी राशन की दुकानें

रांची की राशन दुकानें पहले की तरह दिन भर खुली रहेंगी. दुकानों को बंद करने का कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. ग्राहकों को एक मीटर की दूरी का पालन करना है. 11 बजे या 1 बजे बंद करने का कोई निर्देश नहीं है. दुकान सुबह से शाम तक खुलेगी.

रांची : कोरोना वायरस की वजह से देश में घोषित लॉकडाउन के दौरान झारखंड में सरकार और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद सप्लाई चेन टूटने लगी है. लोगों को खाद्य सामग्री मिलने में दिक्कत हो रही है. राशन दुकान हो या सब्जी की दुकानें, लोगों से मनमानी कीमत वसूली जा रही है. इसकी वजह से लोग दोहरी मार झेल रहे हैं. खासकर दिहाड़ी मजदूर. उनका काम भी चौपट हो गया है और महंगाई की भी मार पड़ रही है. हालांकि, सरकार ने घोषणा की है कि गरीब परिवारों के लिए चूड़ा और गुड़ का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें