11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive: राज्यसभा में समाज के अंतिम व्यक्ति के आवाज को उठाने की होगी कोशिश : आदित्य साहू

झारखंड से राज्यसभा के लिए JMM की महुआ माजी और BJP के आदित्य साहू निर्विरोध निर्वाचित हुए. प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में शामिल होते हुए राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि ऊपरी सदन में समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज को उठाने की भरसक कोशिश होगी.

Jharkhand News: झारखंड से राज्यसभा के निर्विरोध निर्वाचित आदित्य साहू ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज ऊपरी सदन में उठाने की कोशिश होगी. प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में शामिल होने आये बीजेपी के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने टिकट देने पर केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया. श्री साहू से ब्यूरो चीफ आनंद मोहन ने खास बातचीत की. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश.

सवाल : आपको कब पता चला कि आपको पार्टी ने राज्यसभा का टिकट दिया.

जवाब : मैं सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे जैसे एक साधारण परिवार के साधारण कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा के सम्मानित पद के लिए मुझे प्रत्याशी बनाने की घोषणा की. हम हर दिन संगठन के कार्य में लगे रहते हैं. टिकट देने की घोषणा वाली दिन में मैं सांगठनिक कार्य में लगा था. इसी बीच सामाचार के माध्यम से मुझे टिकट देने की जानकारी मिली.

सवाल : पहले से टिकट मिलने की जानकारी नहीं थी क्या.

जवाब : जी नहीं. मुझे कोई जानकारी नहीं थी. दूर-दूर तक कोई जानकारी नहीं थी. कोई उम्मीद और सोच भी नहीं था कि एक साधारण कार्यकर्ता को जो ग्रास रूट से कार्य करते-करते पार्टी ने इतनी बढ़ी जिम्मेवारी दी है. मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को पार्टी ने झारखंड से राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया. भारतीय जनता पार्टी की विशेषता रही है कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. पार्टी ने मुझे टिकट देकर प्रमाणित भी कर दिया कि यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है. मुझसे पहले प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, समीर उरांव आदि कार्यकर्ताओं को भी पार्टी ने अहम जिम्मेवारी दी. इस बार मुझ जैसे किसान कार्यकर्ता को संगठन ने अवसर दिया है इसके लिए केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं.

Also Read: ExClusive: JMM ने आधी आबादी को दिया सम्मान, अब राज्यसभा में झारखंड की बनूंगी आवाज : महुआ माजी

सवाल : राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा है कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के इनकार करने के बाद आपको टिकट मिला.

जवाब : यह तो मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन मुझे टिकट देने के लिए केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है. सभी के आशीर्वाद का ही नतीजा है कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को राज्यसभा का सांसद बनाया.

सवाल : एक साधारण कार्यकर्ता राज्यसभा सांसद बनकर ऊपरी सदन में जा रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व को आपके प्रदर्शन को लेकर काफी उम्मीदें होंगी. इस उम्मीद पर कैसे खरा उतरेंगे.

जवाब : मुझे लगता है कि राज्य के पार्टी कार्यकर्ता को महसूस हुआ कि जब आदित्य साहू जैसे साधारण कार्यकर्ता को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया जा सकता है, तो किसी कार्यकर्ता को कभी भी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिल सकती है. राज्य में अच्छे कार्य के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को काफी प्रोत्साहन मिला है. जो भी कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी और निष्ठा से संगठन के प्रति समर्पित हैं, तो जब भी अवसर आते हैं, तो अच्छे कार्यकर्ता को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिलती है. पार्टी की ओर से मुझे जो जिम्मेवारी दी गयी है, उसमें मैं खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा.

सवाल : राज्यसभा में झारखंड के लिए आपके पास क्या मुद्दे होंगे.

जवाब : देखिए, झारखंड बहुत पिछड़ा राज्य है. वर्तमान में राज्य में विकास की गति काफी धीमी हो गयी है. ये आम अवाम की आवाज है. इस पर सभी को विचार करना चाहिए. मैं जिस गरीब किसान परिवार से आता हूं, उन ग्रामीणों के बुनियादी आवश्यकताओं को राज्यसभा में रखने का प्रयास होगा. समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा. समाज के अंतिम व्यक्ति के घरों तक पहुंचने का कार्य होगा.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें