21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prasad Scheme : झारखंड में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के बाद घर बैठे ऐसे मंगाएं रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका का प्रसाद

उप डाकपाल गोला के पदनाम पर 251 रुपये (200 ग्राम पैक के लिए) और 501 रुपये (500 ग्राम पैक के लिए) का मनी ऑर्डर भेज कर प्रसाद मंगा सकते हैं. प्रसाद के रूप में मां छिन्नमस्तिका की फोटो, बेलपत्र, भभूत, मौली धागा, पेड़ा व चूड़ा स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जायेगा.

Prasad Scheme, रांची न्यूज : देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे तिरुमाला मंदिर, हनुमान गढ़ी, अयोध्या व बाबा बैद्यनाथ मंदिर के बाद अब रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर का प्रसाद भी आप घर बैठे मंगा सकते हैं. डाक विभाग द्वारा मां छिन्नमस्तिका प्रसादम योजना की शुरुआत कर दी गयी है. इसके लिए उप डाकपाल, गोला के पदनाम पर 251 रुपये (200 ग्राम पैक के लिए) और 501 रुपये (500 ग्राम पैक के लिए) का मनी ऑर्डर भेज कर प्रसाद मंगा सकते हैं.

डाक विभाग ने बुधवार से मां छिन्नमस्तिका प्रसादम योजना शुरू की. इसका शुभारंभ डाक निदेशालय नयी दिल्ली के डाक सेवा बोर्ड (कार्मिक) सदस्य मर्विन अलेक्जेंडर ने किया. देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे- तिरुमाला मंदिर, हनुमान गढ़ी, अयोध्या व बाबा बैद्यनाथ मंदिर के बाद रजरप्पा मंदिर को इस योजना से जोड़ा गया है. इसके लिए हजारीबाग डाक प्रमंडल द्वारा मां छिन्नमस्तिका न्यास समिति रामगढ़ के साथ समझौता किया गया है.

Also Read: karma Puja 2021 :भाई-बहनों के स्नेह का प्रतीक करमा पर्व की ये है परंपरा, विवाहित बहनें मायके में करती हैं पूजा

उप डाकपाल गोला के पदनाम पर 251 रुपये (200 ग्राम पैक के लिए) और 501 रुपये (500 ग्राम पैक के लिए) का मनी ऑर्डर भेज कर प्रसाद मंगा सकते हैं. प्रसाद के रूप में मां छिन्नमस्तिका की फोटो, बेलपत्र, भभूत, मौली धागा, पेड़ा व चूड़ा स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जायेगा.

Also Read: Jharkhand News : रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी सीबीआई, पुलिस अफसरों से की लंबी पूछताछ

गोला उप डाकघर से स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो ग्राहकों को प्रसाद का वितरण भी किया गया. मौके पर झारखंड जनरल चीफ पोस्ट मास्टर कर्नल जलेश्वर कहंर, पोस्ट मास्टर जनरल (डाक व व्यवसाय विकास) संजीव रंजन, डाक निदेशक सत्यकाम व अन्य मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कब से मिलेगी बारिश से राहत, कब से होगा मौसम साफ, आज ऐसा रहेगा मौसम

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें