12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर तीन दिनों तक हाई अलर्ट पर रहेगी रांची पुलिस

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा के अलावा रांची एयरपोर्ट से राजभवन व राजभवन से नामकुम आदि जगहों पर उनके जाने वाले रास्ते में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने रांची पुलिस को 2500 अतिरिक्त बल दिये हैं.

President Draupadi Murmu visit Ranchi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर तीन दिनों 24 से 26 मई तक रांची पुलिस हाइ अलर्ट पर रहेगी. क्योंकि देवघर, रांची व खूंटी के कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति का प्रवास रांची स्थित राजभवन रहेगा. इस वजह से रांची पुलिस हाइअलर्ट पर रहेगी. राष्ट्रपति रांची में हाइकोर्ट के नये भवन के उदघाटन समारोह व नामकुम स्थित आइआइटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. इन दोनों जगहों की सुरक्षा के अलावा रांची एयरपोर्ट से राजभवन व राजभवन से नामकुम आदि जगहों पर उनके जाने वाले रास्ते में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने रांची पुलिस को 2500 अतिरिक्त बल दिये हैं.

इसी तरह देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर तक जाने व फिर वापस देवघर एयरपोर्ट लौटने तक वहां पर सुरक्षा को लेकर दो हजार अतिरिक्त बलों की वहां तैनाती की गयी है. इसी तरह खूंटी में महिला समूहों के कार्यक्रम में राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए वहां पर भी पुलिस मुख्यालय ने 800 अतिरिक्त फोर्स दिये गये हैं. इसके अलावा संबंधित जिला पुलिस अपने भी बलों को इस्तेमाल करेगी. वहीं इन सबसे अलग ट्रैफिक फोर्स की भी तैनाती रहेगी. रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन तक सुरक्षा के मद्देनजर बहुमंजिली इमारतों पर भी सशस्त्र जवानों की तैनाती आगमन के दौरान रहेगी. राष्ट्रपति के आगमन के पूर्व मंगलवार को पूरे रास्ते में मॉक ड्रिल प्रशासन द्वारा किया जायेगा. डॉग स्कवायड व बम निरोधक दस्ता का उपयोग भी कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन द्वारा किया जायेगा. सादे वर्दी में भी अधिकारियों की तैनाती रहेगी. खुफिया विभाग के अफसरों को भी जगह-जगह तैनात किया जायेगा.

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था का निर्देश

रांची. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची भ्रमण को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने हर स्तर पर चुस्त-दुरुस्त रहने का निर्देश दिया है. सोमवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी कौशल किशोर द्वारा संयुक्त आदेश में सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. तैनात स्थल पर चाक-चौबंद व्यवस्था करने सभी वरीय पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया.

उच्चस्तरीय कमेटी के सदस्यों ने देवघर व खूंटी जाकर तैयारियों का लिया जायजा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर 24 मई को आ रही हैं. इसके मद्देनजर उच्चस्तरीय कमेटी के सदस्य एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर व भू-राजस्व सचिव डॉ अमिताभ कौशल ने देवघर व खूंटी जाकर तैयारियों की समीक्षा की. अधिकारियों ने दोनों ही स्थानों पर किये गये सुरक्षा व्यवस्था को संतोषजनक माना. वहीं खूंटी में महिला समूहों के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने खूंटी डीसी को निर्देश दिया कि गर्मी का मौसम है. इसलिए कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं के लिए पानी के पाउच की व्यवस्था की जाये. बोतल में पानी ले जाने की मनाही रहेगी.

Also Read: राष्ट्रपति के स्वागत को लेकर राजधानी तैयार, 24 मई को करेंगी झारखंड हाईकोर्ट की नयी बिल्डिंग का उद्घाटन
एडीजी एमएल मीणा देवघर व आइजी पंकज कंबोज की खूंटी में तैनाती

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर एडीजी मुख्यालय एमएल मीणा को 24 मई को देवघर में तैनात किया गया है. देवघर में राष्ट्रपति का बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम है. इसी तरह 25 मई को खूंटी में महिला समूहों का बिरसा कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति शिरकत करेंगी. एमएल मीणा के अलावा देवघर में धनबाद की ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन, जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुनायत व कोडरमा एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर को देवघर में तैनात किया गया है. दुमका रेंज डीआइजी सुदर्शन मंडल को कार्यक्रम का प्रभार सौंपा गया है. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसीबी चीफ सह रांची प्रक्षेत्र आइजी पंकोज कंबोज को खूंटी में उस दिन तैनात किया गया है.

इनके साथ जैप-10 के कमांडेंट धनंजय सिंह, आइआरबी-5 के कमांडेंट अनूप लाल भगत, एसटीएफ एसपी संजय किस्पोट्टा, सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह, जमशेदपुर एएसपी सुमित कुमार अग्रवाल व चाईबासा के एएसपी ट्रेनी पारस राणा को भी खूंटी में तैनात किया गया है. इसी तरह जैप वन कमांडेंट वाइएस रमेश, सीआइडी एसपी निधि द्विवेदी, जमशेदपुर रेल एसपी ऋषभ झा, जमशेदपुर नगर एसपी विजय शंकर, हजारीबाग के एएसपी ट्रेनी कुमार शिवादीप व जामताड़ा के एएसपी ट्रेनी रित्विक श्रीवास्तव व पलामू के एसडीपीओ ऋषर्भ गर्ग को रांची में तैनात किया गया है. रांची रेंज डीआइजी अनूप बिरथरे सुरक्षा के वरीय प्रभार में रहेंगे.

इन सबके अलावा रांची में 115 इंस्पेक्टर, 717 एसआइ व एएसआइ, पुरुष लाठी बल 2820, महिला लाठी बल 83, सशस्त्र बल 35, बम निरोधक दस्ता तीन, रैप की चार कंपनी डॉग स्क्वॉयड की दो के अलावा तीन टीयर गैस व एटीएस के दो कर्मियों की तैनाती की जायेगी. पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था और सुरक्षा की जवाबदेही एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर व भू-राजस्व सचिव डॉ अमिताभ कौशल को दी गयी है. जबकि अलग-अलग जिलों में आयोजित हर एक कार्यक्रम के लिए चार आइएएस अफसरों की तैनाती की गयी है.

चार कार्यक्रम के लिए चार आइएएस की तैनाती

रांची के नये हाइकोर्ट भवन के उदघाटन कार्यक्रम में आइएएस जितेंद्र कुमार सिंह, नामकुम में आइआइटी के दीक्षांत समारोह के लिए आइएएस राहुल पुरवार, खूंटी के कार्यक्रम के लिए आइएएस प्रशांत कुमार व देवघर के कार्यक्रम को लेकर आइएएस डॉ मनीष रंजन की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं आइएएस विशाल सागर को कैबिनेट कॉर्डिनेशन की जवाबदेही दी गयी है.

हाइकोर्ट भवन की व्यवस्था में रात-दिन जुटे हैं इंजीनियर

नये हाइकोर्ट भवन के उदघाटन को लेकर रात-दिन कई विभागों के इंजीनियर लगे हुए हैं. वे सारी व्यवस्था में जुटे हुए हैं. कौन सा काम बाकी है. कहां फॉल्ट आ रहा है. कहां पर क्या जरूरत है, इसकी लगातार समीक्षा हो रही है. इसके लिए भवन निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इंजीनियर लगे हुए हैं. वहीं जैप आइटी भी लगा हुआ है. इंजीनियरों ने बताया कि जहां भी थोड़ी बहुत खामियां नजर आ रही हैं, उसे तत्काल दुरुस्त किया जा रहा है. कहीं बिजली से संबंधित कुछ कमियां दिख रही है, तो उसे भी ठीक किया जा रहा है. यह निर्देश दिया गया है कि कहीं भी कोई काम न छूटे, इसका खास ख्याल रखा जाये.

आठ मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त, पांच अस्पताल अलर्ट पर

24 से 26 मई तक विधि-व्यवस्था को लेकर आठ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं, कचहरी चौक पर बनाये गये कंपोजिट कंट्राेल रूम में दो मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है. कार्यक्रम स्थल के दो किमी की परिधि को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. तीन दिनों तक रेड जोन पर निगरानी रहेगी़ साथ ही किसी भी तरह का ड्रोन उड़ाने पर रोक है. इसके अलावा रिम्स सहित राजधानी के पांच अस्पतालों को अलर्ट किया गया है, जिसमें पारस हॉस्पिटल और मिलिट्री हॉस्पिटल शामिल हैं. रिम्स के ट्रॉमा सेंटर के आइसीयू में चार बेड का अलग विंग तैयार किया गया है. इसके अलावा चार डोनर और राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप का खून रिजर्व किया गया है. वहीं, कॉरकेड के लिए एक मेडिकल टीम का गठन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें