रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कल राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन करने की घोषणा कर दी. जिसके बाद भाजपा 75 प्रतिशत लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच चुकी है. क्योंकि झामुमो के समर्थन के बाद भाजपा के वोट का मूल्य 60 प्रतिशत के पार हो चला है. इस घोषणा के बाद ये स्पष्ट हो गया कि 30 विधायक और तीन सांसद द्रौपदी के पक्ष में वोट करेंगे. इस तरह झामुमो के साथ आने से अब एनडीए के वोट का मूल्य 23860 हो गया है.
आपको बता दें कि पूरे देश से भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्येक राज्य से 75 प्रतिशत वोट जुटाने का टारगेट रखा है. भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही, अनंत ओझा और नवीन जायसवाल ने दिल्ली में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पार्टी की और से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रपति चुनाव के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने देश भर से जुटे विधायकों को संबोधित किया.
विधायकों को अपने-अपने राज्यों में वोट बढ़ाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही चुनाव के तकनीकी पक्ष की जानकारी दी. विधायकों को बताया गया कि देश में पहली बार एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार है. ऐसे में पूरे देश में इनके पक्ष में सकारात्मक वातावरण तैयार करें. आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर आदिवासी महिला उम्मीदवार के लिए 75 प्रतिशत वोट सुनिश्चित करें.
इधर, प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद विधायक श्री शाही ने कहा कि हम कांग्रेस के लोगों से भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता रामेश्वर उरांव आदिवासी हित की बात करते रहे हैं. आदिवासियों से कांग्रेस के विशेष लगाव की बात कहते हैं, ऐसे में श्री उरांव को आगे आना चाहिए. कांग्रेस के विधायकों व सांसदों को द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में समर्थन की अपील करनी चाहिए. श्री शाही ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों व सांसद से भी समर्थन की मांग करेंगे़
एक विधायक के वोट का मूल्य : 176
एक सांसद के वोट का मूल्य : 700
81 विधायक व 20 सांसद (लोस+रास) : 28256
झामुमो के पास जो वोट हैं, 30 विधायक
व तीन सांसद (लोस+रास) : 7380
एनडीए के पास जो वोट हैं, भाजपा,
आजसू और दो निर्दलीय मिला कर : 16480
झामुमो के साथ आने से अब एनडीए को : 23860
Posted By: Sameer Oraon