रांची : एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को झामुमो समर्थन दे सकता है. इसके लिए उन्होंने संकेत दे दिये हैं. खुद शिक्षा मंत्री ने द्रौपदी मुर्मू के बारे में राय देते हुए कहा कि उन्होंने राज्यपाल के तौर बहुत अच्छा काम किया है. हालांकि उन्होंने ये भी सपष्ट कर दिया है कि राष्ट्रपति चुनाव में किसे वोट देना है, इस पर निर्णय पार्टी स्तर से लिया जायेगा.
झामुमो नेता श्री महतो ने एक तरह से राष्ट्रपति चुनाव में झामुमो के स्टैंड को लेकर पत्ता खोल दिया है. हाल के दिनों में झामुमो की राजनीतिक गतिविधियां भी इस ओर ही संकेत कर रही है़ं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. राज्य के मुद्दे के साथ-साथ राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई.
झामुमो राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में जाने की अटकलें लग रही है़ं आदिवासी वोट बैंक को देखते हुए झामुमो के लिए श्रीमती मुर्मू के समर्थन की बाध्यता है़ इधर झामुमो ने विपक्ष के साझा प्रत्याशी यशवंत सिन्हा से दूरी बना ली है़ झामुमो के सांसद-विधायक श्री सिन्हा के नामांकन में नहीं पहुंचे़ सूचना के मुताबिक झामुमो ने अपना स्टैंड कांग्रेस को बता दिया है. अपनी राजनीतिक बाध्यता से अवगत कराया है़
झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अभी तक पार्टी ने अपना स्टैंड तय नहीं किया है़ राजनीतिक परिस्थितयों के अनुरूप निर्णय होगा़ पार्टी में इसको लेकर चर्चा होगी़ इसके बाद ही कुछ तय होगा़ उन्होंने कहा कि पार्टी समय पर निर्णय लेगी़ राष्ट्रपति चुनाव अभी कई प्रक्रियाओं से गुजरने वाली है़
Posted By: Sameer Oraon