Presidential Election 2022 : राष्ट्रपति की NDA कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मू को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) समर्थन देगा. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की ओर से पत्र जारी कर इसकी घोषणा की गयी. आपको बता दें कि इससे पहले झामुमो ने रांची में बैठक कर राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन के निर्णय को लेकर शिबू सोरेन को अधिकृत किया था. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने दिल्ली जाकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी.
समर्थन को लेकर झामुमो ने की थी बैठक
राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पिछले दिनों बैठक की थी. इसमें राष्ट्रपति चुनाव में निर्णय लेने के लिए दिशोम गुरु व झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन अधिकृत किए गए थे. इसके बाद नलिन सोरेन ने जानकारी दी थी कि दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से सीएम हेमंत सोरेन की मुलाकात के बाद समर्थन को लेकर निर्णय लिया जायेगा. इसके बाद एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व सीएम हेमंत सोरेन से पिछले दिनों बातचीत की थी और झारखंड मुक्ति मोर्चा का समर्थन मांगा था. आज झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से समर्थन की घोषणा कर दी गयी. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के हस्ताक्षर से जारी पत्र के माध्यम से इसकी घोषणा की गयी है.
Also Read: Presidential Election: अमित शाह से मिले CM हेमंत सोरेन, राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन को लेकर क्या हुई बातविधायकों व सांसदों से वोट करने की अपील
झामुमो की ओर से जारी समर्थन पत्र में कहा गया है कि आजादी के बाद पहली बार किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त होने वाला है. ये झारखंड की पूर्व राज्यपाल रही हैं और आदिवासी महिला हैं. इस नाते इन्हें समर्थन देने का निर्णय लिया गया है. झारखंड के पूर्व सीएम व पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने पार्टी के सभी विधायकों व सांसदों से एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को वोट करने की अपील की है.
Also Read: Presidential Election: राष्ट्रपति पद की NDA कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मू ने हेमंत सोरेन से मांगा JMM का समर्थनद्रौपदी मुर्मू व यशवंत सिन्हा हैं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
समर्थन के मुद्दे पर झामुमो की रांची में बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पिछले दिनों दिल्ली गए थे और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को बनाया गया है, जबकि एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू बनायी गयी हैं.
Also Read: Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव में निर्णय लेने के लिए शिबू सोरेन अधिकृत, JMM की बैठक में हुआ तयPosted By : Guru Swarup Mishra