Jharkhand news: झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में जिला प्रशासन द्वारा धारा-144 लगाये जाने का विरोध जारी है. मैदान क्षेत्र में लगाने वाले दुकानदार सड़क पर हैं. वहीं, जिला प्रशासन किसी भी सूरत में यहां दुकान नहीं लगने देने को आमदा है. इधर, यहां के दुकानदार मेयर आशा लकड़ा से लेकर कांग्रेस नेताओं के पास तक गुहार लगाने पहुंचे हैं. मेयर आशा लकड़ा ने जहां इस आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है, वहीं झारखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी इस आदेश को गलत बताते हुए सीएम हेमंत सोरेन से बात करने को कही है.
मालूम हो कि गत 27 जनवरी को हुए गैंगवार के बाद जिला प्रशासन और रांची नगर निगम ने मोरहाबादी मैदान के समीप ठेला-खोमचा लगानेवाले दुकानदारों को जगह खाली करने का आदेश जारी किया. शनिवार की सुबह 10:00 बजे निगम की इंफोर्समेंट टीम जेसीबी, ट्रैक्टर और ट्रक लेकर दुकानों को हटाने के लिए मोरहाबादी मैदान पहुंची. यहां इंफोर्समेंट अफसरों ने माइक से घोषणा करते हुए दुकानदारों से जगह खाली करने को कहा, लेकिन वहां पहले से एकजुट दुकानदारों ने टीम का जोरदार विरोध शुरू किया था. मौके की नजाकत को भांपते हुए निगम की टीम बिना किसी कार्रवाई के यहां से लौट गयी. हालांकि, देर शाम जिला प्रशासन ने रविवार को मोरहाबादी मैदान के समीप से दुकानों को बलपूर्वक हटाने की तैयारी कर ली है.
मोरहाबादी मैदान को अतिक्रमणमुक्त करने को लेकर डीसी छवि रंजन ने सदर सीओ अमित भगत को प्रतिनियुक्त किया है. अभियान में किसी प्रकार की बाधा से निबटने के लिए उप नगर आयुक्त ने रविवार के लिए नगर निगम के सभी सिटी मैनेजरों, सिटी मिशन मैनेजरों और इंफोर्समेंट अफसरों की प्रतिनियुक्ति मोरहाबादी मैदान में की है.
Also Read: Jharkhand News: गैंगवार के बाद रांची के मोरहाबादी मैदान के पास की अतिक्रमित भूमि की हुई मापी, ये है आदेश
मेयर से मिलने के बाद फुटपाथ दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल सर्किट हाउस पहुंच गया. यहां इन लोगों ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. नारेबाजी सुनकर बाहर निकले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि दुकानदारों को मैदान खाली करने के लिए दिया गया आदेश गलत है. सीएम से बात कर इसका हल निकाला जायेगा. यहां से निकले दुकानदार मान्या पैलेस के सामने धरने पर बैठ गये. यहां दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने कहा कि अगले पांच दिनों तक मोरहाबादी में कोई दुकान नहीं लगेगी, ताकि प्रशासन निष्पक्षता से घटना की जांच कर सके. हालांकि, हमारा आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.
शनिवार को मान्या पैलेस के सामने धरने पर बैठे मोरहाबादी के दुकानदारों से मिलने के लिए विधायक सीपी सिंह, आजसू जिलाध्यक्ष, झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के ललित ओझा और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद पहुंचीं. यहां सभी ने कहा कि वे आंदोलन में मोरहाबादी के दुकानदारों के साथ हैं. जब भी जरूरत पड़ेगी, वे दुकानदारों की मदद के लिए उपस्थित होंगे.
नगर निगम की टीम के लौटने के बाद मोरहाबादी के सभी दुकानदार मेयर आशा लकड़ा से मिलने उनके आवास पहुंचे. दुकानदारों ने मेयर को बताया कि वे एक दशक से मोरहाबादी मैदान के आसपास दुकान लगा रहे हैं. गोलीकांड के बाद अचानक उन्हें जगह खाली करने का आदेश दे दिया गया है. उन्होंने मेयर से इस आदेश पर रोक लगाने की मांग की. इस पर मेयर ने कहा कि मोरहाबादी में हुई घटना के दोषियों को पकड़ने की जरूरत है. उस घटना को आधार बनाकर यहां से दुकानों को हटा देना कोई समाधान नहीं है. इन दुकानों को व्यवस्थित करने की जरूरत है, ताकि मोरहाबादी मैदान भी बचा रहे और यहां दुकान लगा रहे लोगों की रोजी-रोटी भी चलती रहे.
Posted By: Samir Ranjan.