Public Affairs Index 2021, रांची न्यूज : बेंगलुरु स्थित थिंक टैंक पब्लिक अफेयर सेंटर द्वारा जारी पब्लिक अफेयर इंडेक्स-2021 की सूची में विकास करने के मामले में झारखंड को तीसरा स्थान मिला है. वहीं, गवर्नेंस परफॉरमेंस कैटेगरी में झारखंड को 18 बड़े राज्यों में नौवां स्थान मिला है. इस वर्ष राज्य सरकारों को विकास, पॉलिसी मेकिंग, कोविड-19 के दौरान किये गये राहत कार्यों पर मापा गया है.
पब्लिक अफेयर सेंटर द्वारा प्रति वर्ष राज्य सरकारों के क्रियाकलापों को विभिन्न पैमानों पर मापते हुए सूची जारी की जाती है. इसके आधार पर राज्यों की रैंकिंग जारी की जाती है. इस वर्ष की रैंकिंग में राज्य सरकार के प्रदर्शन को विकास, पॉलिसी मेकिंग तथा राज्य के संसाधनों के सस्टेनेबल इस्तेमाल के आधार पर तैयार किया गया है. इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार की पांच योजनाओं के तहत मनरेगा तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बेहतर क्रियान्वयन को भी शामिल किया गया था. साथ ही 2021 इंडेक्स को तैयार करने में कोविड-19 के प्रसार के दौरान राज्य सरकार द्वारा महामारी के प्रसार को रोकने व राहत पहुंचाने के लिए किये गये राहत कार्यों को भी जगह दी गयी.
इससे पूर्व पब्लिक अफेयर इंडेक्स-2020 की रैंकिंग में विकास करने की श्रेणी में झारखंड का 14वां स्थान था, जबकि इस वर्ष झारखंड ने 11 स्थानों की छलांग लगा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं गवर्नेंस परफॉरमेंस ओवरऑल कैटेगरी इंडेक्स-2020 में 15वां स्थान प्राप्त था, जो कि इस वर्ष झारखंड ने छह स्थानों की छलांग लगा कर नौवां स्थान प्राप्त किया है. इससे पूर्व पब्लिक अफेयर इंडेक्स-2019 में विकास करने की श्रेणी में राज्य को 13वां स्थान और ओवरऑल कैटेगरी में 16वां स्थान दिया गया था.
Also Read: Diwali 2021 : दिवाली पर मिलावटखोरों के खिलाफ चला जांच अभियान, 5 मिठाई दुकानों पर 90 हजार जुर्माना
Posted By : Guru Swarup Mishra