17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाबी हिंदू बिरादरी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए सुधीर उग्गल, 32 वोट से मदनसेन कुजारा को किया पराजित

पंजाबी हिंदू बिरादरी के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अरुण चावला ने बताया कि जीत हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधीर उग्गल को चुनाव अधिकारी मुकुल तनेजा और सहसंयोजक अरुण चावला ने प्रमाण पत्र दिया.

रांची: पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष पद के लिए आज रविवार को चुनाव संपन्न हुआ. इसमें सुधीर उग्गल अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किए गए. पंजाबी भवन में संपन्न हुए चुनाव में सुधीर उग्गल ने 32 वोट से जीत हासिल की. कुल 464 मतदाताओं ने वोट दिए. इनमें उन्हें 248 वोट मिले, जबकि मदनसेन कुजारा को 216 वोट मिले हैं. इसमें काफी संख्या में महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पहला वोट रवि पराशर ने दिया. निशा कुजारा और विजय मक्कड़ ने चल सकने में असमर्थ होने के बावजूद मतदान किया. आपको बता दें कि दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ.

चुनाव से पहले हुई वार्षिक आमसभा

इसके पूर्व हुई वार्षिक आमसभा में बिरादरी के पूर्व अध्यक्ष छवि विरमानी ने कहा कि वे बिरादरी को 2 डायलिसिस मशीन देंगे, जबकि जवाहर तनेजा ने कहा कि वे बिरादरी भवन में मरीजों के नि:शुल्क चिकित्सा के लिए डॉक्टर के लिए जगह को सुसज्जित करेंगे. बैठक के पूर्व लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

Also Read: 700 वोटर्स करेंगे पंजाबी हिंदू बिरादरी के नए अध्यक्ष का चुनाव, सुधीर उग्गल व मदनसेन कुजारा के बीच है टक्कर

जीत का मनाया गया जश्न

पंजाबी हिंदू बिरादरी के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अरुण चावला ने बताया कि जीत हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधीर उग्गल को चुनाव अधिकारी मुकुल तनेजा और सहसंयोजक अरुण चावला ने प्रमाण पत्र दिया. जीत दर्ज करने के बाद सुधीर उग्गल ने अपने समर्थकों के साथ महात्मा गांधी मार्ग स्थित लाला लाजपत राय चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान उनकी जीत का जश्न मनाया गया और पंजाबी भवन के बाहर जमकर आतिशबाजी की गयी.

Also Read: कभी खुद के लिए करती थीं योग, 50 की उम्र में बुजुर्ग महिलाओं व लड़कियों को हेल्दी बना रहीं चांद नागपाल

आमसभा में ये थे उपस्थित

वार्षिक आमसभा में निवर्तमान अध्यक्ष राजेश खन्ना, सुधीर उग्गल, अशोक माकन, विनोद माकन, पूर्व अध्यक्ष गुलशन लाल अजमानी, मदनसेन कुजारा, एसपी चढ्ढा, रणदीप आनंद, राजेश मेहरा, हरगोविंद गिरधर, कुणाल अजमानी, ज्योति चावला, बबिता खन्ना, वीणा माकन, पूनम आनंद, पूनम माकन, विजया अजमानी, दर्शना अजमानी, अंजू तनेजा, अनीता सखूजा, प्रीति आनंद, वंदना आनंद, रवि पराशर, नीलम शर्मा, रेखा शर्मा, संतोष खन्ना, वीणा खन्ना, विशाखा खन्ना, चरणजीत मुंजाल, पूजा अजमानी, सिल्की अजमानी, अंजना अजमानी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.

Also Read: रांची की बिटिया व झारखंड की क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी IFS मनिता के. को सम्मानित करेगी पंजाबी हिंदू बिरादरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें