22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाबी हिंदू बिरादरी: रांची में 23 अक्टूबर को रावण दहन, मो मुस्लिम बनाएंगे रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण का पुतला

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रोफ़ेसर रहे कमल कुमार बोस एवं उनके सहयोगियों द्वारा पिछले वर्ष से भी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. आपको बता दें कि रावण दहन कार्यक्रम की शुरुआत रांची में पंजाबी हिंदू बिरादरी ने की थी.

रांची: पंजाबी हिंदू बिरादरी इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से 23 अक्टूबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. ये जानकारी आज़ रविवार को पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल ने रांची के पंजाबी भवन में आयोजित दूसरी बैठक में दी. उन्होंने बताया कि भारत की गंगा-जमुनी तहजीब की यह एक मिसाल है कि मो मुस्लिम (गया) इस बार भी रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण और लंका के पुतलों का निर्माण करेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रोफ़ेसर रहे कमल कुमार बोस एवं उनके सहयोगियों द्वारा पिछले वर्ष से भी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. आपको बता दें कि रावण दहन कार्यक्रम की शुरुआत रांची में पंजाबी हिंदू बिरादरी ने की थी.

पंजाबी हिंदू बिरादरी को पांच लाख रुपये का सहयोग करेंगे कुणाल अजमानी

ये जानकारी देते हुए पंजाबी हिंदू बिरादरी के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अरुण चावला ने बताया कि बैठक में लाला लाजपत राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन कुणाल अजमानी ने स्कूल में शिक्षा को बेहतरीन करने को लेकर और चतुर्दिक विकास के लिए वे अपने साथियों के साथ निरंतर प्रयत्नशील हैं. उन्होंने तिलक राज़ अजमानी फाउंडेशन की ओर से पंजाबी हिंदू बिरादरी को पांच लाख रुपये का सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि बिरादरी इस राशि को अपने सेवा के किसी भी कार्य में खर्च कर सकती है. उन्होंने कहा कि डायलिसिस मशीन लगाने से पहले इसके सकारात्मक एवं नकारात्मक, दोनों पर ही गंभीर रूप से चिंतन करना चाहिए. पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल ने उन्हें इसे लेकर आश्वस्त किया.

Also Read: पंजाबी हिंदू बिरादरी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए सुधीर उग्गल, 32 वोट से मदनसेन कुजारा को किया पराजित

युवा मंच के संयोजक देवेश अजमानी

पंजाबी हिंदू बिरादरी की बैठक में बिरादरी के पूर्व अध्यक्ष गुलशन लाल अजमानी के सुपुत्र देवेश अजमानी को बिरादरी युवा मंच का संयोजक मनोनीत किया गया. सुधीर उग्गल ने जानकारी दी कि पारस अस्पताल इसी महीने पंजाबी भवन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करेगा. स्कूल प्रबंध समिति के सह सचिव प्रदीप खन्ना ने किसी भी सदस्य को आकस्मिक जरूरत पड़ने पर मदद करने के लिए बिरादरी हेल्पलाइन वॉट्स ऐप ग्रुप बनाया है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: हेमंत सोरेन सरकार अपने कार्यकाल के छठे उपचुनाव में दोहराएगी इतिहास? ये है ट्रैक रिकॉर्ड

वैवाहिक परिचय के लिए वेबसाइट को किया गया अपडेट

पंजाबी हिंदू बिरादरी के महासचिव राजेश मेहरा ने बताया कि बिरादरी वैवाहिक परिचय के लिए वेबसाइट को अपडेट किया गया है और इसके लिए एक वॉट्स ऐप समूह भी बनाया गया है. जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में पंजाबी समाज के वैवाहिक परिचय सम्मेलन के प्रभारी या अध्यक्ष को इसमें शामिल किया गया है. इसके फलस्वरूप इसमें पूरे देश से प्रतिदिन नियमित रूप से बड़ी संख्या में विवाह योग्य युवक एवं युवती के रिश्तों का बायोडाटा भेजा जा रहा है. उन्होंने इसके लिए कोषाध्यक्ष अरुण चावला को धन्यवाद दिया और कहा कि ये आपके ही सार्थक प्रयास का सुखद परिणाम है.

Also Read: झारखंड: महंगाई के खिलाफ 4 सितंबर को कांग्रेस का आंदोलन, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने केंद्र पर साधा निशाना

18 नए लोगों ने ली बिरादरी की सदस्यता

पंजाबी हिंदू बिरादरी की इस बैठक में 18 नए लोगों ने बिरादरी की सदस्यता ग्रहण की. धन्यवाद ज्ञापन कुणाल अजमानी ने दिया. बैठक में अध्यक्ष सुधीर उग्गल, राजेश मेहरा, रणदीप आनन्द, चरणजीत मुंजाल, विनोद माकन, अरुण चावला, रवि पराशर, देवेश अजमानी, प्रदीप खन्ना, हरगोविंद गिरधर, मदन सेन कुजारा, आरके जुल्का, आशीष भाटिया, अनुप वाधवा, अंचल किंगर, दीपक खोसला, मुकेश चौहान, विकास चावला, अमिताभ कत्याल, प्रवीण मग्गो, अनिल वर्मा, शिव कुमार स्याल, रंजीत छाबड़ा, आदित्य मल्होत्रा, धीरज तनेजा सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, लेवी के पांच लाख रुपये के साथ दो माओवादी गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें