19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के अपराधी अमन साहू के 81 ठिकानों पर छापेमारी, आठ जिलों में ATS की कार्रवाई

ATS की टीम ने पलामू सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू उर्फ अमन साव के गुर्गों, शूटरों और करीबियों के आठ जिलों में स्थित 81 स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान जांच एजेंसी ने अमन साहू गिरोह से संबंधित कागजात, गिरोह के सदस्यों के वाहनों से मिले दस्तावेज सहित अन्य महत्वपूर्ण चीजें बरामद की हैं.

Ranchi News: एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड (ATS) की टीम ने शनिवार को पलामू सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू उर्फ अमन साव के गुर्गों, शूटरों और करीबियों के आठ जिलों में स्थित 81 स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ने अमन साहू गिरोह से संबंधित कागजात, गिरोह के सदस्यों के वाहनों से मिले दस्तावेज सहित अन्य महत्वपूर्ण चीजें बरामद की हैं. इनके जरिये एटीएस को गिरोह के लोगों की अवैध कमाई का पता चला. साथ ही उनके निवेश और बेनामी संपत्तियों की भी जानकारी हाथ लगी है. जांच एजेंसी विभिन्न जिलों में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. छापा के दौरान कहीं से हथियार व पैसे की बरामदगी और किसी की गिरफ्तारी से जांच एजेंसी ने इनकार किया है.

एटीएस ने की कार्रवाई

एटीएस को सूचना मिली थी कि अमन साहू गिरोह रांची, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, पलामू, धनबाद, लातेहार व गढ़वा समेत अन्य जिलों में भय का माहौल बनाकर गैंग का विस्तार करने में जुटा हैं. अवैध कार्यों से अर्जित संपत्ति को वैध करने का प्रयास भी कर रहा है. अमन अपने और अपने लोगों के खिलाफ दर्ज केसों से जुड़े साक्ष्य को भी नष्ट करने की कोशिश कर रहा है. एटीएस के अनुसार, जांच के दौरान अमन गिरोह का संबंध उग्रवादी संगठनों से भी है.

Also Read: चाईबासा सामूहिक दुष्कर्म में पुलिस ने पांच को लिया हिरासत में, एसपी कर रहे मॉनिटरिंग
यह आरोप भी लगे हैं

आरोप है कि अमन के गुर्गों ने पलामू जेल के अधीक्षक जितेंद्र के मोबाइल पर फोन कर धमकी दी थी. गिरिडीह में भी प्रभारी जेल अधीक्षक पर हमला कराने में अमन के गिरोह का नाम सामने आया था.

कहां-कहां छापामारी

  • रांची में आठ जगह – बरियातू में दो, चुटिया में दो, हरमू में एक, अरगोड़ा में एक, मैक्लुस्कीगंज में एक और बुढ़मू में एक स्थान पर एटीएस ने की छापेमारी

  • रामगढ़ जिले में 26, हजारीबाग में 13, चतरा में तीन, पलामू में 21, धनबाद में दो, बोकारो में तीन और गढ़वा में पांच जगहों पर भी की गयी है छापेमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें