16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद, बोकारो समेत झारखंड के 6 जिलों में थोड़ी देर में शुरू होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी वज्रपात की चेतावनी

Weather Forecast Jharkhand|झारखंड के कम से कम 6 जिलों में थोड़ी देर में वर्षा शुरू हो जायेगी. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने शनिवार को यह चेतावनी जारी की है.

Weather Forecast Jharkhand: झारखंड के कम से कम 6 जिलों में थोड़ी देर में वर्षा शुरू हो जायेगी. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने शनिवार को यह चेतावनी जारी की है. इसमें कहा गया है कि अगले एक से तीन घंटे के भीतर बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, दुमका और जामताड़ा जिले में वर्षा होगी.

30 से 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा है कि बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. साथ में जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा भी चलेगी. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.

Also Read: IMD Yellow Alert: झारखंड के इन जिलों में होगी ओलावृष्टि, मौसम केंद्र ने जारी की चेतावनी

मौसम केंद्र ने कहा- सतर्क और सावधान रहें

मौसम को देखते हुए मौसम केंद्र रांची ने अपील की है कि इस दौरान इन जिलों के लोग सतर्क और सावधान रहें. अगर मेघ गर्जन और वर्षा में घर से बाहर चले गये हैं, तो सुरक्षित स्थानों में शरण लें. किसी भी सूरत में पेड़ के नीचे न रहें. आप जिस जगह हैं, उसके आसपास अगर बिजली के खंभे हैं, तो तत्काल वहां से दूर चले जायें.

Also Read: IMD Alert: जमशेदपुर में तापमान 37 डिग्री के पार, झारखंड के सभी जिलों में इस दिन होगी बारिश, वज्रपात के भी आसार

किसानों को खेत पर जाने की मनाही

इतना ही नहीं, किसानों से भी कहा गया है कि वे इस दौरान अपने खतों में न जायें, क्योंकि वज्रपात से उनको नुकसान हो सकता है. किसानों को अगर खेत में जाना बहुत जरूरी हो, तो मौसम के सामान्य होने का इंतजार करें और उसके बाद ही खेतों पर जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें