12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजभवन के विश्‍वविद्यालय निरीक्षक संजीव राय ने रांची यूनिवर्सिटी का किया निरीक्षण, बेहतरी के दिए सुझाव

राजभवन के विश्‍वविद्यालय निरीक्षक संजीव राय ने इस बैठक के बाद बेसिक साइंस कैंपस तथा मोरहाबादी परिसर स्थित कई विभागों का भ्रमण किया. उन्होंने कुलपति एवं अन्‍य पदाधिकारियों के साथ जूलॉजी, फिजिक्स, जियोलॅाजी, सेंटर फोर साइबर पीस, आर्यभट्ट सभागार, स्‍कूल ऑफ मास कम्‍युनिकेशन को देखा.

रांची: राजभवन के विश्‍वविद्यालय निरीक्षक संजीव राय ने मंगलवार को रांची विश्‍वविद्यालय के मोरहाबादी परिसर स्थित कई विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण से पूर्व संजीव राय ने सुबह 10:30 बजे रांची विश्‍वविद्यालय मुख्‍यालय में कुलपति आरयू प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्‍हा एवं सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कुलपति ने रांची विश्‍वविद्यालय में चल रहे विभिन्‍न रेगुलर, वोकेशनल कोर्सों एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी दी.

विभागों व सुविधाओं का लिया जायजा

राजभवन के विश्‍वविद्यालय निरीक्षक संजीव राय ने इस बैठक के बाद बेसिक साइंस कैंपस तथा मोरहाबादी परिसर स्थित कई विभागों का भ्रमण किया. उन्होंने कुलपति एवं अन्‍य पदाधिकारियों के साथ जूलॉजी, फिजिक्स, जियोलॅाजी, इनवायरमेंटल साइंस, सेंटर फोर साइबर पीस, आर्यभट्ट सभागार, स्‍कूल ऑफ मास कम्‍युनिकेशन, इंस्‍टीच्‍यूट ऑफ लीगल स्‍टडीज को देखा. इस दौरान इन्होंने प्रयोगशालाओं, म्‍यूजियम, लाइब्रेरी, कक्षा एवं स्‍टूडियो की सुविधाओं का निरीक्षण किया.

Also Read: यूसीसी को लेकर विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने सीएम हेमंत सोरेन व बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना, चुप्पी पर उठाये सवाल

सभी विभागों के हेड के साथ की बैठक

राजभवन के विश्‍वविद्यालय निरीक्षक संजीव राय ने डीन ऑफिस में सभी विभागों के हेड के साथ एक बैठक की. इस बैठक में रांची विश्‍वविद्यालय की ओर से डॉ स्‍मृति सिंह ने एक प्रेजेटेंशन दिया. संजीव राय ने स्‍वयं भी छात्र केंद्रित एक प्रेजेंटेशन दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी विश्‍वविद्यालय का उद्देश्‍य छात्रों के हित में होना चाहिये. विश्‍वविद्यालय शिक्षकों से नहीं, बल्कि छात्रों से होता है. उन्‍होंने रांची विश्‍वविद्यालय को आगे और अच्‍छा करने के लिये सुझाव भी दिये.

Also Read: केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला से एक्वा पार्क निर्माण को लेकर कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने मांगी मदद

निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश

अपने निरीक्षण के दरम्‍यान संजीव राय ने प्रयोगशालाओं और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं को शाम तक उपलब्‍ध कराने का सुझाव दिया, ताकि रिसर्च स्‍कॉलर, शोधार्थी व अन्‍य छात्र अपने व्‍यस्‍त दिनचर्या से समय निकाल कर लाइब्रेरी तथा प्रयोगशालाओं का देर तक लाभ उठा सकें. कुलपति आरयू एवं स्‍कूल ऑफ मास कम्‍युनिकेशन के निदेशक डॉ बीपी सिन्‍हा ने विभाग में शुरू हो रहे फिल्‍म स्‍टडीज एंड प्रोडक्‍शन कोर्स के बारे में जानकारी दी. इस अवसर रजिस्‍ट्रार डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा, एफओ डॉ कुमार आदित्‍य नाथ शाहदेव, सीसीडीसी डॉ पीके झा, डीएसडब्‍ल्‍यू डॉ सुदेश साहु, डिप्‍टी डायरेक्‍टर वोकेशनल डॉ स्‍मृति सिंह, डॉ बीआर झा, एनइपी को-ऑर्डिनेटर डॉ आरके शर्मा, डॉ कुनुल कुंदीर, डॉ जीएस झा समेत अन्‍य पदाधिकरी एवं विभिन्‍न विभागों के हेड उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें