18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha Bandhan 2021: सखी मंडल की दीदियां बना रहीं आकर्षक व फैंसी राखियां, CM हेमंत सोरेन ने की ये अपील

भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर ग्रामीण महिलाएं राखी का निर्माण कर रही हैं. ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित राखी फैन्सी, आकर्षक एवं किफायती दाम में बिक्री के लिए पलाश मार्ट में उपलब्ध है. इस हुनर के जरिए महिलाओं को अतिरिक्त आमदनी भी हो रही है.

Raksha Bandhan 2021, रांची न्यूज : झारखंड की ग्रामीण महिलाएं पलाश ब्रांड के जरिए आत्मनिर्भरता के पथ पर अग्रसर हो रही हैं. इस राखी के त्योहार में भी ग्रामीण महिलाएं साधारण धागे की राखी के साथ-साथ रेशम के धागे की राखी बनाकर अपने हुनर को पहचान देने का कार्य राज्य सरकार के सहयोग से कर रही हैं. गोड्डा निवासी रीना देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रेशम धागों से हस्तनिर्मित राखी भेंट की और उन्हें धन्यवाद दिया.

मुख्यमंत्री जी धन्यवाद. पलाश ब्राण्ड लॉन्च कर आपने हमारी आजीविका को सशक्त कर दिया है. ये बातें गोड्डा निवासी रीना देवी ने मुख्यमंत्री को रेशम धागों से हस्तनिर्मित राखी भेंट करने के क्रम में कही. मुख्यमंत्री भी रीना के हौसले से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके. उन्हें इस बात का आभास हो गया कि राज्य की ग्रामीण महिलाओं के हौसले को पंख देने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने की उनकी परिकल्पना अब मूर्तरूप लेने लगी है.

Also Read: Indian Railways News : रांची रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं, DRM ने दिए ये निर्देश

भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर ग्रामीण महिलाएं राखी का निर्माण कर रही हैं. ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित राखी फैन्सी, आकर्षक एवं किफायती दाम में बिक्री के लिए पलाश मार्ट में उपलब्ध है. इस हुनर के जरिए महिलाओं को अतिरिक्त आमदनी भी हो रही है. पहली बार स्वनिर्मित रेशम के धागे से पलाश रेशमी राखी का निर्माण हो रहा है. महिलाओं द्वारा पलाश रक्षाबंधन किट भी तैयार किया गया है. इस किट में राखी के अलावा रोली, अच्छत,चन्दन, माचिस, काजू, किशमिस, पिस्ता, बादाम इत्यादि भी दिए जा रहे हैं, ताकि ग्राहकों को एक ही किट में सभी सामग्री प्राप्त हो सकें.

Also Read: झारखंड के गढ़वा में KCC के लिए भटक रहे किसान, 27 हजार में बैंकों की लापरवाही से सिर्फ इतने को मिला Loan

पलाश मार्ट में सखी मंडल की बहनों द्वारा निर्मित फैंसी राखियां बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. सस्ती कीमत पर फैन्सी एवं आकर्षक राखियों की खरीदारी यहां की जा सकती है. भाई-बहन के इस पर्व में ग्रामीण बहनों द्वारा निर्मित राखी की खरीदारी कर उनको तोहफा दें. दिए गए लिंक के माध्यम से भी राखी की खरीदारी की जा सकती है : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jslps.palashmart

Also Read: केंद्रीय मंत्री Arjun Munda पहुंचे TMH, ब्रेन हेमरेज से पीड़ित तीरंदाजी कोच Dharmendra Tiwari से की मुलाकात

जेएसएलपीएस की सीईओ नैंसी सहाय ने कहा कि झारखंड की सखी मंडलों के उत्पादों को पलाश ब्रांड के जरिए एक पहचान मिल रही है और आमदनी भी बढ़ रही है. ग्रामीण महिलाएं पलाश ब्राण्ड अंतर्गत राखी का निर्माण कर रही हैं, जिसकी मांग है. उम्मीद है कि पलाश के जरिए राज्य की महिलाओं के उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित करने का प्रयास सफल होगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें