Raksha Bandhan 2023: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार 31 को मनाया जायेगा. इस दिन उदयाकाल में पूर्णिमा मिलने के कारण पूरा दिन मान्य होगा. 30 अगस्त को सुबह 10:12 बजे पूर्णिमा तिथि लग रही है, जो 31 अगस्त सुबह 7:05 बजे तक रहेगी. इसी दिन स्नान दान की पूर्णिमा, संस्कृत दिवस और अमरनाथ यात्रा का समापन होगा. 30 अगस्त को रात 8:58 बजे तक भद्रा है. इसके बाद ही शुभ मुहूर्त शुरू हो जायेगा. पंडित चंद्रहास तिवारी और पंडित पप्पू तिवारी के अनुसार वाराणसी पंचांग के अनुसार उदयाकाल में पूर्णिमा मिलने के कारण 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जायेगा. इसी दिन स्नानदान की पूर्णिमा भी है. मैथिली पंचांग के अनुसार भी 31 अगस्त को ही रक्षाबंधन है. इस दिन प्रात: 7:52 बजे तक पूर्णिमा है. पंडित कपिलदेव मिश्र ने कहा कि रक्षाबंधन है. इस दिन सुबह पूर्णिमा मिलने के कारण इसका मान्य है.
उदयाकाल में पूर्णिमा मिलने के कारण पूरा दिन रहेगा मान्य
आज दशमी और 27 अगस्त को पुत्रदा एकादशी मनायी जायेगी. इसी दिन झूलन यात्रा शुरू होगी. वहीं 28 अगस्त को द्वादशी, 29 को त्रयोदशी और 30 अगस्त को सुबह 10:12 बजे तक चतुर्दशी तिथि है. इसके बाद पूर्णिमा तिथि लग जायेगी. रात में पूर्णिमा मिलने के कारण रात में ही व्रत की पूर्णिमा है. वहीं 31 अगस्त को स्नानदान की पूर्णिमा है.
अब 2026 में लगेगा मलमास
अगला मलमास वर्ष 2026 में लगेगा. मलमास की शुरुआत 17 मई से होगी और समापन 15 जून को होगा. अगला मलमास ज्येष्ठ माह में लगेगा. पंचाग के अनुसार मलमास 2026 की शुरुआत ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होगी.
Also Read: VIDEO: इस रक्षाबंधन ट्रेंड में हैं ये राखियां, कुछ को खल रही रेशम की डोर
राखी को लेकर सजा रांची का बाजार
राजधानी रांची में रक्षाबंधन को लेकर बाजार सज-धजकर तैयार है. जगह-जगह दुकानों पर राखियां मिल रही हैं. इस बार भी बाजारों में नए-नए डिजाइन्स की राखियां आई हैं, जो बहनों को काफी पसंद आ रहा है. बहनों ने भी अपने भाइयों के लिए राखी की खरीदारी भी शुरू कर दी है.
Also Read: VIDEO: भाइयों के नाम की मेहंदी लगवा रहीं महिलाएं, जानें कौन-कौन सा मेहंदी डिजाइन है ट्रेंड में