12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, एकल अभियान व ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय ने ऐसे मनाया रक्षाबंधन

रांची के ओरमांझी में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन द्वारा ओरमांझी केन्द्र में विशिष्ट जनों को स्नेह की सूचक राखियां बांधी गयीं तथा रक्षाबंधन त्योहार का संदेश दिया गया.

रांची: एकल अभियान (दक्षिण झारखंड संभाग) हरि सत्संग समिति रांची चैप्टर द्वारा रांची के सदर अस्पताल में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया. स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सफाई कर्मियों को रक्षासूत्र बांधा गया. इधर, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से रक्षासूत्र सह शाब्दिक रक्षासूत्र अभियान के अंतर्गत 124 इन्फैंट्री ब्रिगेड नामकुम में सैनिक भाइयों को रक्षासूत्र बांधा गया, वहीं रांची के ओरमांझी में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन द्वारा राखी महोत्सव मनाया गया.

नामकुम के इन्फैंट्री ब्रिगेड में रक्षाबंधन

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से रक्षासूत्र सह शाब्दिक रक्षासूत्र अभियान के अंतर्गत 124 इन्फैंट्री ब्रिगेड नामकुम में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने ब्रिगेडियर उमेश ए परब को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. उन्हें तिलक लगाया एवं उनकी कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर मंगल कामना की.

Also Read: सीयूजे: एंट्रेंस टेस्ट से पीएचडी प्रोग्राम्स में होगा एडमिशन, इस तारीख तक कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई

सैनिक भाइयों को रक्षासूत्र बांधा

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गीता डालमिया, राष्ट्रीय सहसचिव रेखा अग्रवाल, शाखाअध्यक्ष नैना मोर ने सभी वरीय अधिकारियों को बुके देकर सम्मानित किया और समिति की बहनों के साथ 90 सैनिक भाइयों को रक्षासूत्र बांधकर उनका मुंह मीठा कराया. सैनिक भाइयों की ओर से समिति की सभी सदस्यों को अमर चित्र कथा परमवीर चक्र उपहार स्वरूप दी गयी. इस मौके पर नीरा बथवाल ने देश प्रेम से भरी कविता सैनिक भाइयों को सुनायी. उर्मिला पड़िया ने भाई-बहन के प्यार से भरा बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया. इस मौके पर औषधीय एवं अन्य उपयोगी पौधों का वितरण भी किया गया. ब्रिगेडियर और उनकी टीम ने महिला मंच की बहनों का के प्रति आभार प्रकट किया.

Also Read: रोजगार मेला: झारखंड में 790 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने युवाओं से कही ये बात

ये थे मौजूद

कार्यक्रम को सफल बनाने में रीता केड़िया, बबीता नारसरिया, मधु सर्राफ, मंजू लोहिया, शशि डागा, मंजू केडिया, बिना मोदी, रीना सुरेखा, मीना अग्रवाल, सीमा टाटिया, प्रीति बंका, जया विजावत, रेनू छापरिया, सुनीता सराओगी, प्रीति अग्रवाल, सुषमा पोद्दार, सुधा अग्रवाल, जिज्ञासा नारसरिया, ज्योति गर्ग, बबीता गर्ग, मंजू तुलस्यान का योगदान रहा.


Also Read: झारखंड: सड़क हादसे में महिला मजदूर की मौत, मुआवजे को लेकर सड़क जाम, मजदूरी कर घर-परिवार चलाती थी मृतका

एकल अभियान ने सदर अस्पताल में मनाया रक्षाबंधन

एकल अभियान (दक्षिण झारखंड संभाग) हरि सत्संग समिति रांची चैप्टर द्वारा रक्षाबंधन का कार्यक्रम सदर अस्पताल रांची के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सफाई कर्मियों के संग मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार, विशिष्ट आतिथि डॉक्टर अनिल कुमार खेतान मुख्य वक्ता एकल अभियान के केंद्रीय अभियान प्रमुख डॉक्टर ललन शर्मा, श्रीहरि कथा प्रसार योजना के केन्द्रीय प्रभारी सतीश तुलस्यान, एकल अभियान ग्रामसंगठन महिला समिति की राष्ट्रीय मार्गदर्शिका उषा जालान, एकल अभियान ग्रामोत्थान उत्पाद फ़ाउंडेशन की डायरेक्टर सुनीता महांसरिया, मंच संचालन बबीता जालान (सचिव श्री हरि सत्संग समिति) संभाग अध्यक्षा राजकुमारी जैन के साथ-साथ श्री हरि सत्संग समिति के गणमान्य व एकल फ्यूचर झारखंड प्रांत अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

ब्रह्माकुमारी का ओरमांझी में राखी महोत्सव

रांची के ओरमांझी में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन द्वारा ओरमांझी, रांची केन्द्र(ब्लॉक कार्यालय के सामने) में विशिष्ट जनों को स्नेह की सूचक राखियां बांधी गयीं तथा रक्षाबंधन त्योहार का संदेश और निमंत्रण दिया गया. रक्षाबंधन के इस पावन पर्व में सभी रक्षासूत्र बंधा कर प्रसन्न एवं आत्मविभोर हुए. ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा जब तक मर्यादाओं के सूत्र में लोग बंधे रहते हैं, तब तक रिश्तों में प्रेम और सद्भावना बनी रहती है.

Also Read: पीवीटीजी छात्रों के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग शुरू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य, बोले सीएम हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें