12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी पर आज निकलेगी झांकी, शोभा यात्रा कल, रांची के इन जगहों पर बड़े वाहनों की नो इंट्री

रामनवमी के उपलक्ष्य में आज रांची झांकी निकाली व कल शोभा यात्रा निकलेगी. इस वजह से शहर में बड़े वाहनों की नो इंट्री रहेगी. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.

रांची: रामनवमी पर शनिवार को झांकी व रविवार को शोभायात्रा निकलेगी. इसके लिए रांची पुलिस की ओर से शहर में अलग-अलग ट्रैफिक व्यवस्था की गयी है. नौ अप्रैल की दोपहर 02 बजे से 10 अप्रैल की सुबह छह बजे और 10 अप्रैल की सुबह 08 बजे से 11 अप्रैल की सुबह 04 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो इंट्री होगी. यानी 10 अप्रैल की सुबह छह से आठ बजे तक ही शहर में बड़े वाहनों को इंट्री मिलेगी.

नौ अप्रैल को

नागाबाबा खटाल जाकिर हुसैन पार्क, किशोरी यादव चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक, ग्वालाटोली, श्रद्धानन्द रोड, गांधी चौक, रातु रोड चौराहा से अपर बाजार महावीर चौक की ओर आने वाले सभी प्रकार के रिक्शा, छोटे-बड़े दो पहिया, चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा़

10 अप्रैल को

नागाबाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क, किशोरी यादव चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक, ग्वालाटोली, श्रद्धानन्द रोड गांधी चौक, रातु रोड चौराहा से अपर बाजार महावीर चौक की ओर आने वाले सभी प्रकार के रिक्शा, छोटे-बड़े दो पहिया, चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा.

पिस्का मोड़ होकर हजारीबाग रोड जानेवाली बड़ी गाड़ियां तिलता चौक से रिंग रोड, लॉ यूनिवर्सिटी होकर हजारीबाग रोड की ओर जायेंगी.

हजारीबाग रोड से लातेहार, पलामू, गढ़वा, इटकी रोड, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा रोड, पिस्का मोड़ जानेवाले वाहन रिंग रोड लॉ यूनिवर्सिटी तिलता चौक होकर जा सकेंगे़

खूंटी की ओर से आनेवाले भारी वाहन रिंग रोड

होते हुए रामपुर, नामकुम दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिलवे, खेलगांव, बूटी मोड़ होते हुए

हजारीबाग की ओर जायेंगे. उसी मार्ग से हजारीबाग रोड से खूंटी जायेंगे़

जमशेदपुर रोड से हजारीबाग रोड जानेवाले सभी वाहन नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिल्वे, बूंटी मोड़ होकर हजारीबाग रोड से आगे परिचालन कर सकेंगे. हजारीबाग रोड से जमशेदपुर जाने वाली सभी बड़े वाहन खेलगांव, टाटीसिल्वे, दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम होकर परिचालन कर सकेंगे़

गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड से जमशेदपुर जाने वाले वाहन एवं जमशेदपुर रोड से गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड जानेवाले वाहन रिंग रोड (सिठियो) होकर आवागमन करेंगे़

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें