16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ramgarh By-Eelection Result 2023: आजसू की सुनीता चौधरी 21,970 वोट से जीतीं, पिछली हार का लिया बदला

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पिछली हार का बदला लिया है. इस उपचुनाव में सुनीता चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को करीब 22 हजार वोट से करारी शिकस्त दी है. इसके साथ ही यूपीए का उपचुनाव में पांचवी जीत का सपना टूट गया.

Ramgarh By-Eelection Result: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आ गया. एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पिछली हार का बदला लिया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को करीब 21,970 वोट से हराया. इसके साथ ही यूपीए के उपचुनाव के जीत पर ब्रेक लग गया. आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी समेत पार्टी सुप्रीमो सह विधायक सुदेश महतो ने इस जीत को क्षेत्र की जनता का जीत बताया. सुनीता चौधरी को कुल 1,15,669 वोट मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को 93,699 वोट से ही संतोष करना पड़ा.

शुरू से ही बढ़त बरकरार रखी थी सुनीता चौधरी

सुनीता चौधरी पहले राउंड से ही बढ़त बनायी हुई थी जो लगातार अंत तक जारी रहा. पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती में भी सुनीता चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो से बढ़त बनायी. कुल 11 राउंड में मतों की गिनती हुई. सुनीता की जीत के बाद एनडीए कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. होली के पहले ही रंग-गुलाल उड़ने लगे.

जानें राउंडवार मिले मत

राउंड : आजसू प्रत्याशी : कांग्रेस प्रत्याशी : बढ़त

पहला : 12,910 : 7,072 : 5,838

दूसरा : 25,524 : 13,735 : 11,789

तीसरा : 40,299 : 24,247 : 16,052

चौथा : 51,779 : 34,944 : 16,835

पांचवां : 63,431 : 43,930 : 19,501

छठा : 72,398 : 53,419 : 18,979

सातवां : 83,677 : 61,929 : 21,748

आठवां : 94,548 : 72,989 : 21,559

नौंवा : 1,04,368 : 82,436 : 21,932

दसवां : 1,14,161 : 92,480 : 21,681

ग्यारहवां : 1,15,669 : 93,669 : 21,970

Also Read: Ramgarh By Election Result: पोस्टल वोट में जीतीं आजसू की सुनीता चौधरी, जानें रामगढ़ में किसको कितने वोट मिले

छठे राउंड में ही सुनीता चौधरी ने पिछली बार से ज्यादा वोट हासिल किये

आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने छठे राउंड में ही पिछली बार से अधिक वोट हासिल कर लिया. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी को 71,226 वोट मिले थे, लेकिन इस उपचुनाव में छठे राउंड में ही सुनीता ने 72,398 वोट लाकर बढ़त लगातार बनायी हुई है. मालूम हो कि ममता देवी ने सुनीता चौधरी को 28,718 वोट से हराकर विधायक बनी थी, लेकिन आईपीएल मामले में दोषी पाये जाने के बाद ममता देवी की विधायकी चली गयी. इसके कारण ही यहां उपचुनाव हुए हैं.

पांचवीं उपचुनाव में जनता ने नकारा

यूपीए को पांचवीं उपचुनाव में भी जीत की उम्मीद थी, लेकिन रामगढ़ की जनता ने नकार दिया. इससे पहले दुमका विधानसभा उपचुनाव में झामुमो के बसंत सोरेन ने जीत दर्ज की थी. इसके अलावा राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रो में हुए उपचुनाव में यूपीए लगातार जीतते आयी. मधुपुर उपचुनाव में झामुमो के हफीजुल हसन ने जीत दर्ज की. वहीं, बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस के अनूप सिंह और मांडर उपचुनाव में कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की ने जीत दर्ज की थी.

67.96 प्रतिशत हुई थी वोटिंग

मालूम हो कि 27 फरवरी, 2023 को हुए उपचुनाव में 67.96 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जो वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 3.4 प्रतिशत कम वोटिंग हुई. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में 71.36 प्रतिशत वोट पड़े थे. इस उपचुनाव में कुल 3,35,734 वोटर्स में से 1,15,931 पुरुष और 1,12,221 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें