9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में रामनवमी जुलूस निकालने का बढ़ा समय, अब रात 10 बजे तक निकाल सकेंगे सभी धार्मिक जुलूस

Ramnavami 2022: झारखंड सरकार ने रामनवमी समेत अन्य धार्मिक जुलूस निकालने का समयसीमा बढ़ा दिया है. अब रात 10 बजे तक जुलूस निकाल सकेंगे. पहले शाम 6 बजे तक ही जुलूस निकालने की अनुमति थी. शुक्रवार को आपदा प्रबंधन विभाग नयी गाइडलाइन जारी करेगा.

Ramnavami 2022: झारखंड सरकार ने रामनवमी जुलूस समेत सभी प्रकार के धार्मिक जुलूस की समयसीमा शाम 6 बजे से बढ़ाकर रात 10 बजे कर दी है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा शुक्रवार को नयी गाइडलाइन जारी करेगा. पहले शाम 6 बजे तक ही जुलूस निकालने का गाइडलाइन जारी हुआ था.

विभिन्न रामनवमी समिति ने समय सीमा बढ़ने की मांग की थी

मालूम हो कि गत 30 मार्च को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा धार्मिक यात्रा की निकालने से संबंधित गाइडलाइन जारी किया गया था. जिसमें किसी प्रकार की धार्मिक यात्रा की समय सीमा शाम 6 बजे तक ही निर्धारित की गयी थी. हालांकि, विभिन्न रामनवमी समिति इस समय सीमा को बढ़ाने की मांग सरकार कर रहे थे. इसी के आलोक में राज्य सरकार ने सभी धार्मिक जुलूस को रात 10 बजे तक निकालने का फैसला किया है.

10 अप्रैल को निकाली जायेगी रामनवमी की शोभायात्रा

रामनवमी को लेकर अधिकतर मंदिरों का रंग-रोगन कर दिया गया है. साथ ही शहर के हर प्रमुख चौक-चौराहों को झंडों व रंग-बिरंगे बल्बों से सजा दिया गया है. कई जगहों पर तोरणद्वार भी लगाये गये हैं. 10 अप्रैल को रामनवमी की मुख्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा की शुरुआत दोपहर दो बजे होगी. शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचेंगी अौर ओवरब्रिज होते हुए तपोवन मंदिर पहुंचेगी. यहां पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा अपने-अपने अखाड़ों में लौट जायेंगी. इधर, अलबर्ट एक्का चौक सहित कई प्रमुख जगहों पर बड़े-बड़े स्टेज बनाये गये हैं. भक्तों का स्वागत किया जायेगा. साथ ही सामाजिक संगठन सेवा शिविर भी लगायेंगे. शोभायात्रा में शामिल भक्तों का स्वागत किया जायेगा.

Also Read: CM हेमंत सोरेन ने रांची के सिरोमटोली सरना स्थल सौंदर्यीकरण की रखी आधारशिला, संरक्षित करने का लिया संकल्प

शोभायात्रा में 1800 अखाड़े होंगे शामिल

रामनवमी पर राजधानी के सभी हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. दिन भर पूजा-अर्चना के बाद शाम को शोभायात्रा निकाली जायेगी़ मेन रोड सर्जना चौक के समीप स्थित राम मंदिर से लेकर गाड़ीखाना, अपर बाजार, चुटिया, रातू रोड, बरियातू रोड और धुर्वा सहित अन्य राम मंदिरों में भी काफी भक्त जुटते हैं. श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति के अध्यक्ष जयसिंह यादव ने कहा कि शोभायात्रा में 1800 से अखाड़े शामिल होंगे. इसके अलावा सैकड़ों झांकिया और 20 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें