18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली की तर्ज पर बनेगा रांची का एयरपोर्ट, झारखंड सरकार से बातचीत जारी, मिलेगी ये सारी सुविधाएं

रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट दिल्ली की इंदिरा गांधी एयरपोर्ट की तर्ज पर निर्माण होगा. इससे लेकर झारखंड सरकार के साथ बातचीत जारी है. कल ही एएआई के चेयरमेन ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात तक समय मांगा.

रांची : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट की तर्ज पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है. गुरुवार को रांची एयरपोर्ट परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने इस विषय पर चर्चा की. बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने चेयरमैन से कहा कि रांची व अन्य प्रमुख शहरों से देवघर के लिए विमान सेवा शीघ्र शुरू की जानी चाहिए. इससे देवघर पहुंचने में लोगों को सुविधा होगी. देवघर में एम्स भी है. इसलिए यह जरूरी है कि जल्द विमान सेवा शुरू हो.

मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए चेयरमैन ने मुख्यमंत्री से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण में सहयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने इसके लिए 301 एकड़ भूमि की जरूरत बतायी. मुख्यमंत्री ने इस पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. चेयरमैन ने सीएम को बताया कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का वर्तमान रनवे 2.5 किलोमीटर का है.

मुख्य रनवे को और बढ़ाने की योजना है. इसके अलावा नयी दिल्ली के टर्मिनल-3 की तरह आवश्यक सुविधाओं का विस्तार भी एयरपोर्ट परिसर के आसपास किया जाना है. नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट की टर्मिनल सिटी के पास एयरो सिटी बनायी गयी है, जहां कई होटल, रेस्तरां, क्लब और अन्य सुविधाएं विकसित की गयी हैं. उसी तर्ज पर हुंडरू गांव के आसपास सुविधाएं विकसित की जायेंगी.

बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण

रांची. एयरपोर्ट में गुरुवार को भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. प्रतिमा एयरपोर्ट के वीआइपी गेट के समीप लगी है. प्रतिमा पर एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने पुष्प अर्पित किया. मौके पर एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे. एयरपोर्ट में यह प्रतिमा आर्ट कंपनी इंसाल की ओर से लगायी गयी है. एयरपोर्ट के अंदर भी विभिन्न कलाकृतियां तैयार की गयी हैं.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें