रांची : रिम्स में लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात एएसआई कामेश्वर रविदास की अपराधियों ने हत्या कर दी. राजधानी रांची के तुपुदाना ओपी में पदस्थापित एएसआई कामेश्वर रविदास की अपराधियों ने हत्या कर उनके शव को फेंक दिया था. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर एएसपी विनीत कुमार, तुपुदाना ओपी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: बाबा बैद्यनाथ मंदिर खोलने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, आयेगा फैसला
स्थानीय लोग एएसआई कामेश्वर रविदास की हत्या से काफी आक्रोशित हैं. बताया जा रहा है कि वे रिम्स में ड्यूटी में थे. बेरमाद स्कूल के समीप हत्या कर शव को अपराधियों ने खदान में फेंक दिया था. पुलिस की मानें, तो एएसआई की हत्या के बाद अपराधियों ने घटनास्थल पर गिरे खून को भी पानी से धोकर सबूत मिटाने का किया प्रयास किया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना के कुल 10496 मामले, झारखंड में 6217 एक्टिव केस
एएसआई कामेश्वर रविदास की हत्या के कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है कि आखिर किस वजह से अपराधियों ने इनकी हत्या की है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Also Read: Covid-19 in jharkhand : झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 10496, 103 की मौत
रिम्स में लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात एएसआइ कामेश्वर रविदास की हत्या कर दी गयी. वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात थे. एसआइटी का गठन कर हत्या की जांच की मांग की जा रही है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने थाना से 500 मीटर की दूरी पर ले जाकर एएसआई की हत्या की है.
Posted By : Guru Swarup Mishra