रांची : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से एक अन्य मामले में दायर जमानत याचिका पर हाइकोर्ट में आज सुनवाई हुई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए जमानत याचिका सूचीबद्ध की गयी थी. अदालत ने जमानत पर फैसला 11 सितंबर तक के लिए टाल दिया है.
Also Read: चारा घोटाले में आरोपी पूर्व सीएम लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
झारखंड हाईकोर्ट में अब 11 सितंबर को लालू प्रसाद के मामले में सुनवाई होगी. आपको बता दें कि रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद करोड़ों के चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में आरोपी लालू प्रसाद की ओर से जमानत याचिका दायर की गयी थी. प्रार्थी के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने जानकारी दी थी कि चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद की ओर से जमानत को लेकर याचिका दायर की गयी है.
प्रार्थी लालू प्रसाद के अधिवक्ता ने बताया कि चाराा घोटाले के दूसरे मामले में काटी गयी आधी सजा के आधार पर जमानत देने का आग्रह किया है. आपको बता दें कि चारा घोटाले से जुड़े दूसरे मामले में लालू प्रसाद फिलहाल सजा काट रहे हैं और रिम्स में इलाजरत हैं.
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर अब झारखंड हाई कोर्ट में 11 सितंबर को सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान अदालत ने सीबीआइ से जवाब मांगा है. लालू की जमानत पर सुनवाई 11 सितंबर को होगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra