Jharkhand News : झारखंड के रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र से जुड़े सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अदालत से सभी 5 आरोपी बरी हो गए. रांची की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में इन आरोपियों को बुधवार को बरी कर दिया. आपको बता दें कि 11 मई 2022 की रात को जब पीड़िता घर लौट रही थी. इसी दौरान कार में जबरन उसे बिठाया गया था और वारदात को अंजाम दिया गया था. इलाके में गश्त लगा रही प्रशिक्षु डीएसपी ने पीड़िता को कार से मुक्त कराया था और इस मामले में कार्रवाई की थी.
होटल के बाहर संदिग्ध हालत में दिखी थी कार
बताया जाता है कि प्रशिक्षु डीएसपी अंकिता राय क्षेत्र में गश्त लगा रही थीं. इसी दौरान रांची के दलादिली चौक के समीप एक होटल के बाहर संदिग्ध हालत में उन्होंने कार खड़ी देखी. वहां पहुंच कर उन्होंने देखा कि युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में हैं और पीड़िता रो रही थी. उन्होंने पीड़िता को कार से मुक्त कराया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी. मामला दर्ज किया गया था. अदालत में सुनवाई हुई. इसके बाद अदालत ने फैसला सुनाया. साक्ष्य के अभाव में सभी आरोपी बरी हो गए हैं.
कार में किया था सामूहिक दुष्कर्म
15 वर्षीया पीड़िता ने बताया था कि ये घटना रात 11 मई 2022 की है. वह अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान एक कार में सवार पांच युवकों ने जबरदस्ती उसे कार में बिठा लिया. इसके बाद कार को एक रेस्टोरेंट के बाहर रोक कर सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. अदालत में सुनवाई हुई. साक्ष्य के अभाव में अदालत ने सभी पांचों आरोपियों को बरी कर दिया.
रिपोर्ट : अजय दयाल (रांची)/संजय कुमार (रातू)