Coronavirus In Jharkhand : रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन रांची से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं. उनकी सेहत अच्छी है. बुधवार की सुबह राजधानी ट्रेन से दिल्ली पहुंचे. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित शिबू सोरेन को पहले होम आइसोलेशन में रखा गया था. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनकी पत्नी रूपी सोरेन भी कोरोना संक्रमित हैं और होम आइसोलेट हैं.
गुरुजी के साथ दिल्ली गये विमल घोष ने जानकारी दी कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की सेहत ठीक है. मंगलवार की रात ट्रेन में गुरुजी खुद खाना खाये. दिल्ली रेलवे स्टेशन से बाहर निकल कर व्हील चेयर से खुद उतर कर गाड़ी में बैठे. उन्हें एंबुलेंस की जगह झारखंड भवन की गाड़ी से गुरुग्राम ले जाया गया.
आपको बता दें कि पांच दिन पहले शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना संक्रमित पाये गये थे. इसके बाद वे होम आइसोलेशन में थे. सोमवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची से गुरुग्राम का मेदांता अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. शिबू सोरेन के पुत्र व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों ट्वीट कर जानकारी दी थी कि आप सभी की दुआओं से वे जल्द स्वस्थ होकर आपके बीच होंगे. शिबू सोरेन के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जाने लगी थी. इनके पैतृक गांव रामगढ़ के नेमरा में प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया था. लोग इनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
Also Read: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए पैतृक गांव नेमरा में हो रहा है पूजा- पाठ
Posted By : Guru Swarup Mishra