14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नयी दिल्ली में मिले सांसद संजय सेठ, कब दौड़ेगी रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नयी दिल्ली में रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने मुलाकात की. सांसद ने मांग की है कि रांची से बनारस के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन कराएं. इस क्रम में उन्होंने 10 वर्षों से अधिक समय से चल रही कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाने का भी आग्रह किया.

रांची/चांडिल (हिमांशु गोप): बीजेपी सांसद संजय सेठ ने नयी दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सांसद ने रेल मंत्री से रांची लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार, नयी ट्रेनों के परिचालन और कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का आग्रह किया. सांसद श्री सेठ ने रेल मंत्री को रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के लिए धन्यवाद दिया. इसके साथ ही रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर चर्चा की. इस चर्चा में रेल मंत्री ने सांसद को बताया कि इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है और बहुत जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन रांची और हावड़ा के बीच शुरू कर दिया जाएगा.

रांची से बनारस भी हो वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नयी दिल्ली में रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने मुलाकात की. उन्होंन‍े कहा कि बहुत जल्द रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी. सांसद ने मांग की है कि रांची से बनारस के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन कराएं. इस क्रम में उन्होंने 10 वर्षों से अधिक समय से चल रही कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाने का भी आग्रह किया.

Also Read: झारखंड: बैंक से पैसे निकालकर पैदल जा रही महिला से दिनदहाड़े 1.10 लाख की लूट, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

10 वर्षों से चलने वाली ट्रेनों का फेरा बढ़ाएं

श्री सेठ ने रांची और बनारस के बीच भी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन करने का आग्रह किया. उन्होंने रेल मंत्री से कहा कि बनारस देश की सांस्कृतिक राजधानी है और बड़ा व्यावसायिक केंद्र भी है. झारखंड से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग बनारस आवागमन करते हैं, परंतु ट्रेन सेवा नहीं होने के कारण कई बार लोगों को समस्याएं होती हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन रांची और बनारस के संबंधों को भी मजबूत करेगा. व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी दोनों शहर लाभान्वित होंगे. इसके अतिरिक्त पिछले 10 वर्षों से चलने वाली साप्ताहिक और विभिन्न ट्रेनों के फेरों को बढ़ाए जाने का आग्रह भी सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री से किया. सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि ऐसी कई ट्रेनें हैं, जो रांची से चेन्नई, बेंगलुरु, एर्नाकुलम, वेल्लोर, पुणे, मुंबई जैसे शहरों को जाती हैं. इन ट्रेनों का परिचालन 10 वर्ष से अधिक समय से होता रहा है. इन 10 वर्षों में आबादी भी बढ़ी है और लोगों की यात्राएं भी बढ़ी हैं. ऐसे में यह आवश्यक है कि इन ट्रेनों का फेरा बढ़ाया जाए ताकि लोगों की यात्रा और सुगम हो सके.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

इन ट्रेनों का फेरा बढ़ाने की मांग

सांसद संजय सेठ ने बताया कि इन्हीं ट्रेनों के माध्यम से लोग रोजी रोजगार, उपचार, शिक्षा जैसे आवश्यक कार्यों के लिए महानगर जाते हैं. ऐसे में फेरा बढ़ाया जाना आवश्यक है. सांसद ने जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाने का आग्रह किया है, उनमें हटिया रेलवे स्टेशन से हटिया बेंगलुरु के लिए 12835/ 12836 और 18637/18638, हटिया से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 12812/12811, रांची से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 18609/18610, हटिया से पुणे के लिए 22846/22845, धरती आबा एक्सप्रेस 22837/22838 शामिल हैं.

चांडिल में ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल मंत्री से मिले सांसद संजय सेठ

सांसद संजय सेठ ने नयी दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के क्रम में चांडिल और आसपास के क्षेत्रों की जन भावनाओं से अवगत कराया. उनसे आग्रह किया कि यहां की जन भावनाओं और आवश्यकताओं के अनुरूप चांडिल और इसके आसपास के स्टेशनों का विकास किया जाए, ताकि यह क्षेत्र भी देश की रेलवे के साथ गति मिलाकर चल सके. सांसद ने रेल मंत्री को यहां की जनता की समस्याओं से भी अवगत कराया और उनसे आग्रह किया कि इस क्षेत्र में वर्तमान समय में भी कई अंडरपास की आवश्यकता है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने दैनिक कार्य, खेती बारी जैसे आवश्यक कार्यों के लिए सुगमता पूर्वक आवागमन कर सकें.

टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने का आग्रह

रेल मंत्री ने इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक पहल करने की बात कही. सांसद में रेल मंत्री को चांडिल रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव और टाटा गोड्डा एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने का भी आग्रह किया. चांडिल रेलवे जंक्शन पर साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा कटिहार एक्सप्रेस, रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, आसनसोल टाटा इंटरसिटी एक्सप्रेस का पूर्व में ठहराव होता रहा है. इसके अलावा सांसद ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में न्यूनतम तीन दिन करने का आग्रह किया, ताकि इस क्षेत्र के लोगों की यात्रा और भी सुगम हो सके. रेल मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद ने बताया कि उन्होंने सभी मामलों को गंभीरता से लिया है और सार्थक पहल करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें