19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत जल्द, जमशेदपुर सहित इन जिलों से गुजरेगी ट्रेन

रांची और हावड़ा के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. अब ऐसे में आइए जानते है विस्तार से कि इस ट्रेन की शुरुआत कब होगी और इसका परिचालन किस रूट से किया जाने वाला है.

Ranchi-Howrah Vande Bharat Express Train : पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब धरातल पर है. इसका आनंद अब दोनों राज्य के लोग रोज उठा रहे है. आलम यह है कि ट्रेन के शुरू हुए करीब एक महीने हो गए लेकिन अभी भी स्टेशन पर इसे देखने के लिए भीड़ लगती है और इस वंदे भारत एक्सप्रेस पर सवार यात्री खुद को सेल्फ़ी लेने से नहीं रोक पाते है. ऐसे में झारखंड के लोगों के लिए एक और खुशखबरी आ रही है. जी हां, रांची और हावड़ा के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. अब ऐसे में आइए जानते है विस्तार से कि इस ट्रेन की शुरुआत कब होगी और इसका परिचालन किस रूट से किया जाने वाला है.

जल्द हो सकती है तारीखों की घोषणा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू होने वाला है. इसके परिचालन का खाखा लगभग बनकर तैयार हो चुका है. बताया यह भी जा रहा है कि भारतीय रेलवे टाइम-टेबल कमेटी ने इस ट्रेन के लिए रूट फाइनल कर लिया है, जिसे मंजूरी के लिए रेल मंत्रालय को भेज दिया गया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन अगर खबर में सच्चाई है तो इतना कहा जा सकता है कि जल्द ही मंत्रालय की मंजूरी के बाद इस ट्रेन के परिचालन की तारीख और समय की घोषणा कर दी जाएगी.

सांसद संजय सेठ ने भी वंदे भारत की मंशा जाहिर की

खबरों की मानें तो रांची के सांसद और बीजेपी नेता संजय सेठ ने भी रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस रूट की सफलता के बाद रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मंशा जाहिर की है. इसके अलावा कई नेताओं ने राज्य में अधिक से अधिक वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की बात पहले भी कही है. रांची से हावड़ा के रास्ते पर इस ट्रेन के परिचालन से कई लोगों को फायदा होने की उम्मीद जतायी गयी है. साथ ही सबसे अधिक फायदा छात्रों को होने की बात कही जा रही है क्योंकि कई प्रतियोगी परीक्षा के लिए एक से दूसरे राज्य के सफर में उन्हें सुविधा मिलेगी. साथ ही कहा यह भी जा रहा है कि इस ट्रेन के शुरुआत से समय की पाबंदी हो जाएगी और ट्रेन अपने सही समय से परिचालित होगा.

Also Read: जमशेदपुर : महिला के हाथ-पैर बांधकर तीन अपराधियों ने लूटे जेवरात और नकद, शोर करने पर की मारपीट

क्या हो सकता है ट्रेन का समय

अब ऐसे में बात अगर ट्रेन के समय की करें तो इससे संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं आई है लेकिन कई रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 5:20 बजे रांची से रवाना होने वाली है, जो सुबह 11:55 बजे हावड़ा पहुंचेगी. साथ ही, यह हावड़ा से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10:10 बजे रांची पहुंचेगी. साथ ही कहा यह भी जा रहा है कि रांची और हावड़ा के बीच यात्रा की कुल अवधि 6 घंटे 25 मिनट हो सकती है. भारतीय रेलवे की तरफ से इस ट्रेन के परिचालन के समय सारणी से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है.

इस रूट से चल सकती है ट्रेन

साथ ही रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि रांची से खुलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा पहुंचने से पहले ट्रेन मुरी, झालदा, पुरुलिया, बाराभूम, टाटानगर, घाटशिला, चाकुलिया, झाड़ग्राम और खड़गपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी. हालांकि, किराए के संबंध में अभी विशेष जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि इस ट्रेन का किराया नियमित ट्रेन की तुलना में लगभग 30% अधिक होगा. अंतिम किराया संरचना प्राप्त प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगी. गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड ने हाल ही में कई वंदे भारत ट्रेनों के लिए एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25% तक की कटौती की घोषणा की थी.

जमशेदपुर के लोगों को मिलने वाली है खुशी

रिपोर्ट्स के अनुसार अगर खबर में सत्यता पाई जाती है तो बता दें कि इस ट्रेन के परिचालन से झारखंड के जमशेदपुर जिले के लोगों को ज्यादा खुशी मिलने वाली है. साथ ही घाटशिला के लोगों के लिए भी यह ज्यादा अच्छी खबर हो सकती है. बता दें कि अभी रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है जो रांची स्टेशन के अलावा झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना और मेसरा स्टेशन से गुजरती है. इसके अलावा अन्य जिले के लोगों को अपने गृह जिले में वंदे भारत ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पायी है. ऐसे में इस ट्रेन का रूट बदला हुआ जरूर रहने वाला है.

रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 28 जून को

बता दें कि 28 जून की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जैसे ही रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी, ट्रेन फर्राटा भरने लगी. यह देश की 21वीं और बिहार-झारखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है. रांची से यह ट्रेन सुबह 10:52 बजे खुली और कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए पटना पहुंची. यह ट्रेन जिस-जिस स्टेशनों से होकर गुजरी, अपनी अत्याधुनिक लुक व बनावट, स्पीड और सुविधाओं से सबको कायल बनाती रही. मालूम हो कि 28 जून से यह ट्रेन मंगलवार को छोड़ पूरे सप्ताह पटना और रांची के बीच चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें