रांची : रांची जिले के अंतर्गत आनेवाले 16 इलाके को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. जिन क्षेत्राें को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया है, उसमें करंजी बेड़ो, मोरो इटकी, बांस टोली गली पिस्का मोड़, लाेवाडीह, ताऊ बुंडू, खक्सी टोला बजरा, अरसंडे कांके, बड़ा तालाब के पास गाड़ीखाना सेवा सदन, उपकार नगर कडरू, रामनगर के पावर हाउस के पास चुटिया, इमली चौक हरमू, नेताजी नगर कांटा टोली, आनंदपुरी रांची, डॉक्टर्स कॉलोनी बरियातू, जाकिर कॉलोनी इलाही नगर शामिल हैं.
14 दिनों की समय सीमा बीतने के बाद भी इन इलाकों से दोबारा कोई मरीज सामने नहीं आया है. इसके अलावा यहां के कंटेनमेंट जोन के लोगों का सैंपल लेने के बाद भी यहां से कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला है. इस कारण प्रशासन ने इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर करने की घोषणा की है. सूची से बाहर निकालने के बाद इसका प्रस्ताव राज्य स्तरीय टास्क फोर्स के पास भेजा गया है.
टास्क फोर्स के अनुमोदन के बाद ही सील किये गये मोहल्ले से सील हटाने की कार्रवाई की जायेगी. लार्ज कंटेनमेंट जोन से माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील होगा हिंदपीढ़ी:: हिंदपीढ़ी में लगातार कोरोना मरीजों की कमी के संख्या को देखते हुए अब इसे लार्ज कंटेनमेंट जोन के बजाय माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जायेगा. इस दौरान जिन मोहल्लों में अब तक एक भी कोरोना के मरीज नहीं पाये गये हैं. ऐसे जगहों से सील हटा लिया जायेगा. जहां मरीज पाये गये हैं. केवल उस एरिया में ही सील जारी रखा जायेगा.