Ranchi News: ‘अपराध पर अगर कंट्रोल होता तो आज मेरा बच्चा मेरे गोद में होता, लेकिन अब मेरे पास उसकी बॉडी आएगी. मैंने अपने बच्चे को खोया है और मुझे न्याय चाहिए और अपराधी सलाखों के पीछे.’ बरियातू थाना से सामने यह गुहार लगाती महिला का गुस्सा तब फूटा जब उसे यह जानकारी मिली कि बीते चार दिन से गायब उसके नौ साल के बेटे की अपराधियों ने हत्या कर दी है. आंखों में आंसू और चेहरे पर गुस्सा लिए सैंकड़ों लोगों ने मंगलवार को बरियातू थाना का घेराव किया और सड़क जाम कर दिया.
राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एदलहातू से 9 साल के बच्चे को अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी. बता दें कि बीते 3 मार्च को 9 वर्षीय बच्चा शौर्य का अपहरण हुआ था. और अब घटना के चार दिन बाद मंगलवार को शौर्य का शव नगड़ी थाना क्षेत्र के ललगुटवा स्थित एक तालाब से बरामद किया गया है. ऐसे में जा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स लाया गया तो परिजनों का गुस्सा बरियातू थाना पर निकला और लोगों ने सड़क जाम कर न्याय की गुहार लगानी शुरू कर दी.
वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे लोगों में से कुछ ने उग्रतापूर्ण भी हरकतें की लेकिन पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी और किसी तरह आक्रोशित भीड़ को शांत करने की कोशिश की गयी. बच्चे-बुजुर्ग, महिला-पुरुष सभी ने शौर्य को न्याय दिलाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी.
Also Read: रांची के बरियातू से अगवा बच्चे की हत्या, बरामद हुआ शव
जानकारी हो कि एदलहातू निवासी राजू गोप के 9 वर्षीय बेटे शौर्य का अपहरण 3 मार्च को किया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही रांची पुलिस अलर्ट मोड पर खोजबीन में जुट गयी. पुलिस ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की अच्छे से जांच की. सीसीटीवी वीडियो में एक उजले कार में सवार युवक ने दुकान से घर लौट रहे शौर्य को अपने पास बुलाया और उसे अपने साथ लेकर चला गया. इसके तुरंत बाद पुलिस लड़के की तलाश में जुट गयी और राज्य के बाहर भी छापेमारी की गयी.