11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के सांसद संजय सेठ ने जिला प्रशासन को सौंपे 10 थर्मल स्कैनर

रांची के सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे को 10 थर्मल स्कैनर सौंपा. इसका उपयोग सभी छह विधानसभा में किया जायेगा. हटिया, कांके, रांची, खिजरी, ईचागड़, सिल्ली साथ ही रांची लोकसभा क्षेत्र में बाहर से आये लोगों की भी जांच के लिए इसका उपयोग किया जायेगा.

रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे को 10 थर्मल स्कैनर सौंपा. इसका उपयोग सभी छह विधानसभा में किया जायेगा. हटिया, कांके, रांची, खिजरी, ईचागड़, सिल्ली साथ ही रांची लोकसभा क्षेत्र में बाहर से आये लोगों की भी जांच के लिए इसका उपयोग किया जायेगा.

Also Read: बोकारो के गोमिया में तीन गांव के लोगों ने बैठक कर लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने का लिया निर्णय

उपायुक्त से मुलाकात में श्री सेठ ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की सहायता की जरूरत हो तो वह हमेशा तैयार हैं. प्रशासन और सरकार दोनों को किसी भी प्रकार की मदद के लिए रांची सांसद के रूप में उनका हर संभव सहयोग रहेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में थर्मल स्कैनर सहित अन्य जांच उपकरणों की कमी की बात सामने आ रही थी. उसी को ध्यान में रखते हुए आज जिला प्रशासन को दस थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराया गया है.

श्री सेठ ने कहा कि अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए जो भी जरूरत की चीजें होगी उसे अविलंब उपलब्ध कराया जायेगा. कोरोना से बचाव व रोकथाम के लिए अन्य जो भी आवश्यक कदम होंगे, वह सभी उठाये जायेंगे. किसी भी कीमत पर राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकना है.

श्री सेठ ने रांची सहित पूरे झारखंड की जनता से यह अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जो अनुरोध किया है, उसका पालन हम अवश्य करें. तीन मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गयी है, उसका हम पूर्णत: पालन करें. तभी कोरोना को हम हरा सकते हैं. उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन से भी आग्रह किया है कि हॉटस्पॉट को चिन्हित करें और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो ताकि राज्य जल्द से जल्द कोरोना के प्रभाव से मुक्त हो सके.

उन्होंने कहा कि एक सांसद के रूप में वे हमेशा अपने लोकसभा क्षेत्र व झारखंड के साथ खड़े हैं. राज्य के हर नागरिक का भी यह दायित्व है कि संकट की इस घड़ी में, कोरोना से चल रही लड़ाई में अपना बहुमूल्य सहयोग दें. आपके आस-पास यदि कोई जरूरतमंद परिवार है तो यथासंभव उनकी मदद करें. और क्षेत्र की जनता को किसी भी तरह की परेशानी हो तो इसकी सूचना तुरंत मुझे दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें