रांची. केंद्र सरकार के निर्देश पर रांची नगर निगम 15 मई से मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर अभियान शुरू करेगा. इस दौरान लोगों से ट्रिपल आर यानी रीड्यूस, रीयूज और रीसाइकल को अपनाकर शहर को सुंदर बनाने की अपील की जायेगी. अभियान के तहत 18 मई को निगम के अधिकारी एवं कर्मी खुद के बेकार सामान जमा करेंगे
पांच जून तक चलेगा अभियान
नगर निगम का यह अभियान पांच जून तक चलेगा. इस दौरान पूरे शहर के लोगों से इस्तेमाल में नहीं आनेवाली गैर जरूरी चीजें एकत्र की जायेंगी. फिर उन्हें रीसाइकल किया जायेगा. आम लोगों को बेकार सामान देने के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए जगह-जगह ट्रिपल आर केंद्र खोले जायेंगे. यह केंद्र शहर के मुख्य शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, चौक-चौराहों व खुले मैदान में खोले जायेंगे. इन केंद्रों में लोग अपने पुराने कपड़े, जूते, किताबें, खिलौने प्लास्टिक की वस्तुएं व गैर जरूरी इलेक्ट्रॉनिक सामान जमा कर सकते हैं. निगम इन सभी सामान को रीसाइकल कर शहर को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में काम करेगा.
Also Read: निवेदिता मर्डर केस: आरोपी ने फेसबुक लाइव आकर खुद को मारी गोली, जर्जर मकान में की खुदकुशी
एनजीओ-एसएचजी का सहयोग लेगा निगम
अभियान को लेकर लोगों में जागरूकता फैले, इसके लिए रांची नगर निगम इस कार्य में शहर के एनजीओ व एसएचजी का भी सहयोग लेगा. ताकि, अधिक से अधिक लोग अपने घरों से निकलने वाले सामान को इन केंद्रों पर जमा कर सकें.