26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन में 23 मिनट पहले पहुंची रांची, लोगों में दिखा सेल्फी का क्रेज

23 मिनट पहले यानी 12:37 बजे ही रांची रेलवे स्टेशन पहुंच गयी. इधर, वंदे भारत को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ट्रेन की एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब दिख रहा था. सेल्फी लेने के लिए लोग उत्साहित थे.

Vande Bharat Express Train: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन सोमवार को शुरू हो गया. यह ट्रेन निर्धारित समय से 23 मिनट पहले यानी 12:37 बजे ही रांची रेलवे स्टेशन पहुंच गयी. इधर, वंदे भारत को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ट्रेन की एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब दिख रहा था. सेल्फी लेने के लिए लोग उत्साहित थे. सभी ट्रेन के पास खड़े होकर तस्वीर क्लिक कर रहे थे. स्टेशन पर मौजूद आम लोग व यात्री ट्रेन का वीडियो शूट करने में व्यस्त दिखे. हर कोई ट्रेन में उपलब्ध सुविधा को देखना चाह रहा था. इस दौरान आरपीएफ के जवानों को काफी मशक्कत करानी पड़ी. वहीं स्टेशन पर ट्रेन के पायलट, को-पायलट, तकनीशियन व अन्य स्टाफ को फूल की माला पहनाकर स्वागत किया गया. यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पर एक घंटा 43 मिनट रुकी और पटना के लिए दोपहर 2:20 बजे रवाना हो गयी.

यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा, एक बोगी में 78 सीटें

वंदे भारत ट्रेन के सफर करनेवाले यात्रियों को काफी आरामदायक सुविधा मिलेगी. एक बोगी में कुल 78 सीटें हैं, जिसमें एक तरफ तीन और दूसरी तरफ दो सीटें हैं. दो सीटों के बीच की दूरी भी अच्छी है. हर सीट के साथ खाने-पीने और मोबाइल रखने की सुविधा है. हर सीट के नीचे फूट स्टैंड है. साथ ही ऑन बोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, वैक्यूम शौचालय, एलइडी लाइट, हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट, पानी बोतल के लिए स्टैंड, शौचालय में हाथ सुखाने की मशीन, हॉट केस, गर्म पानी के लिए मशीन, हर सीट के नीचे रीडिंग लाइट, सीसीटीवी कैमरा, फायर फाइटिंग सिस्टम, स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजा खास चीजें हैं.

टूल मैकेनिक बेटे से मिलने लोहरदगा से पहुंचे पिता, मिलते ही गले लिपटे

लोहरदगा निवासी विकास उरांव आइसीएफ चेन्नई फैक्टरी में जूनियर इंजीनियर हैं. साथ ही वंदे भारत ट्रेन के टूल मैकेनिक भी हैं. विकास उरांव के रांची रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की सूचना पर उनके पिता जीतराम उरांव भी लोहरदगा से रांची पहुंच गये. रांची रेलवे स्टेशन पर बेटे का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मिलते ही पिता-पुत्र गले लिपटे.

यात्रियों को रोमांचित करेगा वंदे भारत ट्रेन का सफर

वंदे भारत ट्रेन के मैनेजर बी इंद्रवार ने कहा कि ट्रायल रन काफी सुखद रहा. इस ट्रेन से यात्रा करनेवाले लोगों को हवाई जहाज की यात्रा का आनंद मिलेगा. रांची से पटना के बीच चार सुरंगें भी रोमांचित करेंगी. समय भी बचेगा.

बरसात के दिनों में नयी लाइन पर ट्रेन का परिचालन होगा चुनौतीपूर्ण

ट्रेन के सीनियर तकनीशियन पी उरांव ने कहा कि पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेन की तुलना में वंदे भारत ट्रेन की तकनीक अलग है. ट्रेन कोडरमा से 90-95 किमी प्रति घंटे की गति से रांची पहुंची. हालांकि बारिश के समय में रांची-हजारीबाग-बड़काकाना नयी लाइन पर ट्रेन का परिचालन चुनौतीपूर्ण होगा. नवनिर्मित रेल लाइन के पास स्थित नाले में पानी जमाव और मिट्टी धंसने की भी आशंका है.

ट्रायल रन
राज्यवासियों के
लिए खुशी की बात

रांची रेल मंडल डीआरयूसीसी के सदस्य नवजोत अलंग ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन राज्यवासियों के लिए उत्साहवर्द्धक है. सिर्फ छह घंटे में पटना से रांची तक का सफर आरामदायक होगा. जनशताब्दी लगभग 8 घंटे, पटना-हटिया 9.30 घंटे, इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस 10 घंटे में रांची पहुंचती है. इन ट्रेनों की अपेक्षा वंदे भारत से करीब तीन घंटे समय की बचत होगी. हजारीबाग, कोडरमा और बरकाकाना के यात्रियों को भी आवागमन करना काफी सुगम होगा. उन्होंने रेल मंत्रालय से शीघ्र ही रांची-हावड़ा वंदे भारत के ट्रायल की भी मांग की.

यह ट्रेन सुखद यात्रा करायेगी

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन सोमवार को हजारीबाग जिले के लोगों के लिए बहुत ही खुशखबरी का दिन रहा. आनेवाले दिन में वंदे भारत पटना-रांची-हजारीबाग के यात्रियों को सुखद यात्रा करायेगी.

-अरुण जोशी, सदस्य जेडआरयूसीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें