12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़, रांची के 79 स्कूल बसों में 49 की सेहत खराब

17 बसों का टैक्स, 14 का फिटनेस, 40 का इंश्योरेंस और 13 बसों का पॉल्यूशन फेल मिला. वहीं चार बसों के ड्राइवर के पास तो लाइसेंस तक नहीं था. वहीं 30 बसों का कागजात अपडेट मिला.

रांची : प्रभात खबर में ड्राइवर साहब! स्टीयरिंग नहीं, मासूमों की जिंदगी है आपके हाथ में, जरा संभाल कर बस चलाइये शीर्षक नाम से खबर प्रकाशित होने के बाद डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश शुक्रवार को सड़क पर निकले. सहजानंद चौक पर 2:30 घंटे तक 79 स्कूली बसों की जांच की गयी, जिसमें काफी चौंकाने वाली बातें सामने आयीं. 49 बसों में कुछ-न-कुछ फेल पाया गया.

इसमें 17 बसों का टैक्स, 14 का फिटनेस, 40 का इंश्योरेंस और 13 बसों का पॉल्यूशन फेल मिला. वहीं चार बसों के ड्राइवर के पास तो लाइसेंस तक नहीं था. वहीं 30 बसों का कागजात अपडेट मिला. जांच में डीटीओ के साथ रोड सेफ्टी मैनेजर जमाल अशरफ खान, रोड इंजीनियर एनालिस्ट गौरव कुमार, ओम प्रकाश, धान सिंह पूर्ति और दीपक कुमार भी शामिल थे.

बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे स्कूल प्रबंधन :

जांच में पाया गया कि शहर के निजी स्कूल फीस सहित स्कूली बसों का किराया तो ले रहे हैं, लेकिन सुविधा पर इनका कोई ध्यान नहीं है. अनफिट और कागजात फेलवाली बसों से बच्चों को स्कूल और घर पहुंचाया जा रहा है. स्कूल प्रबंधन और स्कूली बसों के ऑपरेटर बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

कोरोना के बाद स्कूली बस संचालकों को टैक्स माफी की रियायत दी गयी थी. इसके बाद भी कागजात अपडेट नहीं हैं. स्कूल प्रबंधक के साथ-साथ बस संचालक भी कागजात को अपडेट रखें. नहीं तो कड़ी कार्रवाई होगी.

-प्रवीण कुमार प्रकाश, डीटीओ

इन स्कूलों की बसों के कई कागजात फेल, लाइसेंस भी नहीं

डीपीएस स्कूल की बस का टैक्स और परमिट फेल था़ साथ ही ड्राइवर के पास लाइसेंस तक नहीं मिला. कागजात फेल पाये जाने वालों में डीपीएस, लोयोला पब्लिक स्कूल, जेवीएम श्यामली, संत थॉमस, आचार्यकुलम, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, केराली पब्लिक स्कूल, डीएवी पुंदाग, डीएवी हेहल, मेटास एडवेंटिस्ट, सेक्रेड हार्ट स्कूल, टेंडर हार्ट स्कूल और गुरुनानक स्कूल की बसें शामिल हैं. संत थॉमस स्कूल की एक बस बिना नंबर की मिली.

जांच होते ही बस ऑपरेटरों में मचा हड़कंप

जांच शुरू होते ही राजधानी के बस ऑपरेटरो में हड़कंप मच गया. हाल यह रहा है कि कुछ ऑपरेटरों ने आनन-फानन में ऑनलाइन टैक्स जमा कर दिया, तो कुछ बसों की स्टीयरिंग जांच वाले एरिया की जगह दूसरे रूट की तरफ मुड़ गयी. कुछ ऑपरेटर जांच स्थल पर भी पहुंच गये.

ड्राइवर के पीछे भी बना दी है सीट

जांच में यह पाया गया कि केराली स्कूल की एक बस में ड्राइवर के पीछे ही बच्चों के बैठने के लिए सीट बना दी गयी है. कई बसों के ड्राइवर और खलासी ड्रेस में नहीं दिखे.

इन स्कूल बसों के कागजात फेल

JH01BH8703, JH11AC5205, JH01BP6632, JH01BR1224, JH01BR0356, JH01AW3745, JH01DM6797, JH01T9009, JH01CF9057, JH01BA0729, JH01AK8618, JH01BY2203, JH01CK9609, JH01CK2213, JH01CL9404, JH01CY7942, JH01BQ5784, JH01BB9870, JH01BZ6644, JH01CV6751, JH01BQ9049, JH01DA5291, JH01BR2571, JH01CV3473, JH01CB4249, JH01DK4815, JH01CA0559, JH01DD5044, JH01DK7604, JH01BA4480, JH01AX6742, JH01CX6269, JH01AY9426, JH01BT8714, JH11AG8829, JH01DT1262, JH01BK9094, JH01BS8285, JH01BG7616, JH01CK7231, JH01AM6406, JH01Y5517, JH01AU8317, JH01BX0960, JH01AU8316, JH01DK7314, JH01ES2506, JH01CK7221, JH01CC4664.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें