17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से बेंगलुरु का किराया 5 मई को Rs 58424, गो फर्स्ट एयरलाइन की उड़ानें रद्द होने से बढ़ीं मुश्किलें

गो फर्स्ट एयरलाइन की आर्थिक स्थिति खराब के कारण इसकी कई उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं. रांची से दिल्ली के लिए विभिन्न एयरलाइंस का किराया पांच मई को 8652 से 16363 रुपये है, वहीं छह मई को 10031 से 22681 रुपये और सात मई को 10096 से 16414 रुपये में विमान का टिकट मिल रहा है.

रांची: गो फर्स्ट एयरलाइन की आर्थिक स्थिति खराब के कारण इसकी कई उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं, वहीं दूसरी विमान कंपनियों ने सात से आठ गुना किराया बढ़ा दिया है. इस कारण यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. रांची से दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, पटना, कोलकाता व गोवा के लिए फ्लाइट की सुविधा है. हवाई किराया में अचानक हुई बढ़ोतरी से यात्री परेशान हैं. रांची से बेंगलुरु के लिए विमान किराया पांच मई को 13519 से 58424 रुपये, छह मई को 11971 से 26464 रुपये और सात मई को 12854 से 18997 रुपये है.

रांची से दिल्ली के लिए विभिन्न एयरलाइंस का किराया पांच मई को 8652 से 16363 रुपये है, वहीं छह मई को 10031 से 22681 रुपये और सात मई को 10096 से 16414 रुपये में विमान का टिकट मिल रहा है. रांची से कोलकाता के लिए विमान किराया पांच मई को 3102 से 27101, छह मई को 5682 से 24024 रुपये और सात मई को 5048 से 16644 रुपये है. रांची से पटना के लिए विमान किराया पांच मई को 5563 से 37487 रुपये, छह मई को 6927-33287 रुपये और सात मई को 9421-29927 रुपये है. रांची से गोवा के लिए विमान किराया पांच मई को 7824 से 31635 रुपये, छह मई को 13096 से 24854 रुपये और सात मई को 7278 से 24808 रुपये है. रांची से मुंबई के लिए विमान किराया पांच मई को 12389 से 27333 रुपये, छह मई को 13096 से 24854 रुपये और सात मई को 13222 से 26133 रुपये है. रांची से हैदराबाद के लिए पांच मई को 9311 से 29592 रुपये, छह मई को 12046 से 21107 रुपये और सात मई को 13222 से 26133 रुपये है.

गो फर्स्ट विमान रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. यात्री सुबोध जायसवाल ने बताया कि उन्होंने आठ मई को रांची से दिल्ली के लिए गो फर्स्ट का टिकट लिया था. अब विमान रद्द कर दिया गया है. रिफंड को लेकर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. अब टिकट इतना महंगा मिल रहा है कि टिकट लेना मुश्किल हो गया है, इधर, विमान किराया महंगा होने का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. ट्रेन में यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. रांची-नयी दिल्ली राजधानी में शुक्रवार को 50 वेटिंग हो गयी है. वहीं, रांची-पटना व रांची-कोलकाता ट्रेन में भी वेटिंग चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें