Ranchi violence case: रांची हिंसा मामले के बाद राजधानी रांची की पुलिस अलर्ट मोड में है. संवेदनशील समेत अन्य क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. गत 10 जून को हुई घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसको लेकर पुलिस अधिकारी जवानों को निर्देश दे रहे हैं. इस दौरान जवानों ने मॉक ड्रिल किया. इतना ही नहीं, अन्य जिलों से वज्र वाहन को रांची बुलाया गया है.
पुलिस जवानों ने किया मॉक ड्रिल
शुक्रवार को रांची हिंसा मामले का एक सप्ताह पूरा होगा. पिछली शुक्रवार को राजधानी रांची के मेन रोड में हंगामा, पथराव और फायरिंग के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी. लेकिन, समय रहते पुलिस ने इस पर काबू पाया. इसके बाद से पुलिस की विशेष राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में काफी बढ़ गयी. इधर, गुरुवार को पुलिस जवानों ने मॉक ड्रिल किया.
संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने की बैरिकेडिंग
इस संबंध में रांची जाेन के DIG अनीस गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनी रही है, इसको लेकर पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है. पूर्व की घटना के आलोक में कई संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं, रैफ की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. जवानों को ब्रिफिंग की गयी. साथ ही, संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेडिंग की गयी है. यहां फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
अफवाह से बचने की अपील
श्री गुप्ता ने लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी है. कहा कि किसी भी अफवाह में ना आए. अफवाह से दूर रहना ही बेहतर है. साथ ही पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही. कहा कि लोगों के आपसी सहयोग से ही शहर का अमन-चैन बना रहेगा.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE
Posted By: Samir Ranjan.