19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona से महाजंग में उतरे युवा, कोई एनिमेशन इंडस्ट्री से जुड़ा है तो, कोई सिविल इंजीनियरिंग कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा मदद

Coronavirus, Jharkhand News, Dal Chawal Team, Oxygen Man Ranchi: कोरोना के दूसरी लहर के बीच मुंबई, पुणे जैसे शहरों में विएफएक्स व एनिमेशन इंडस्ट्रीज में काम कर रहे रांची के कुछ युवाओं ने मिलकर मदद का हाथ बढ़ाया है. इसके अलावा शहर में कुछ और युवाओं की टीम भी सक्रिय है जो कोविड के खिलाफ महाजंग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है. कोई ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध हो चुका है तो कोई दाल-चावल संस्था बनाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. बड़ी बात यह है कि इन सभी लोगों की उम्र 30 से नीचे ही है. मतलब कोरोना का हारना तो तय है क्योंकि युवाओं ने जो इस जंग में हथियार उठा लिया है...

Coronavirus, Jharkhand News, Dal Chawal Team, Oxygen Man Ranchi: कोरोना के दूसरी लहर के बीच मुंबई, पुणे जैसे शहरों में विएफएक्स व एनिमेशन इंडस्ट्रीज में काम कर रहे रांची के कुछ युवाओं ने मिलकर मदद का हाथ बढ़ाया है. इसके अलावा शहर में कुछ और युवाओं की टीम भी सक्रिय है जो कोविड के खिलाफ महाजंग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है. कोई ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध हो चुका है तो कोई दाल-चावल संस्था बनाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. बड़ी बात यह है कि इन सभी लोगों की उम्र 30 से नीचे ही है. मतलब कोरोना का हारना तो तय है क्योंकि युवाओं ने जो इस जंग में हथियार उठा लिया है…

दाल-चावल संस्था ऐसे कर रही काम

दरअसल, दाल-चावल संस्था चलाने वाले 22 वर्षीय प्रशांतो व उनकी टीम का कहना है कि हमने ये संस्था केवल लोगों की मदद के लिए खोला है और हमारी कोशिश रहेगी की जबतक राज्य में कोरोना की ऐसी स्थिति बनी है, तब-तक हमसे जो बनेगा वो करेंगे. वे बताते हैं कि उनकी टीम में प्रिया बनर्जी, दीपिका शर्मा, रिया पांडे, त्रिषि पांडे, जेबी जोस व प्रभात शामिल हैं. इनमें से मेरे अलावा दीपिका, जेबी जोस भी विएफएक्स व एनिमेशन फिल्ड से है, रिया ने अभी मीडिया की पढ़ाई पूरी की है, जबकि, प्रभात वेब डेवलपर है. सभी फिलहाल वर्क फ्रॉम होम में है और काम से वक्त निकलते ही जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने निकल जाते है.

Undefined
Corona से महाजंग में उतरे युवा, कोई एनिमेशन इंडस्ट्री से जुड़ा है तो, कोई सिविल इंजीनियरिंग कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा मदद 3

प्रशांतो कहते हैं कि शुरूआत में महज 3000 रुपये जमा कर हमने लोगों तक मदद पहुंचाने का काम शुरू किया था. धीरे-धीरे हमारा कारवां बढ़ता गया. अब कई लोग हमारी संस्था से जुड़ कर काम करना चाह रहे है. तो कुछ पैसे व राहत सामग्री से भी मदद कर रहे हैं. अभी तक पूरी टीम ने मिलकर करीब 200 लोगों तक राहत सामग्री व कोरोना सुरक्षा किट जरूरतमंदों तक पहुंचाया है. वे बताते हैं कि उनके किट में चावल, दाल, मास्क, ग्लव्स, ब्रेड व बिस्किट रहता है.

ऑक्सीजन मैन बल्ड व प्लाज्मा डोनेशन कैंप लगवाकर रोगियों तक पहुंचा रहे मदद
Undefined
Corona से महाजंग में उतरे युवा, कोई एनिमेशन इंडस्ट्री से जुड़ा है तो, कोई सिविल इंजीनियरिंग कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा मदद 4

ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध हुए एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बताते हैं. हमने लोगों तक फ्री ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य ही नहीं किया बल्कि जरूरतमंदों तक कोविड सुरक्षा किट के अलावा खाद्य सामग्री भी पहुंचा रहे है. किसी को जरूरत पड़ रही है तो अपने पैसों से उन्हें बाहर भेजने, बुलवाने का कार्य भी कर रहे है.

आपको बता दें कि हाल ही में इंद्रजीत ने अपनी टीम के साथ मिलकर बल्ड और प्लाज्मा डोनेशन कैंप भी लगाया था. जिसमें कई लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

आपको बता दें कि इंद्रजीत सीविल इंजीनियरिंग पास कर समाज सेवा में जुड़े हुए है. वे पिछले कुछ वर्षों से लगातार छात्रों के मुद्दों को उठा रहे है. पिछले साल भी कोविड महामारी के दौरान इन्होंने अपने टीम के साथ मिलकर लाखों जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचायी थी.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें