14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रांची के रिएल एस्टेट कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर ने किया सरेंडर

राजधानी रांची के बड़े रियल एस्टेट कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर ने पुलिस के सामने सरेंडर किया. बताया गया कि पुलिस आरोपी के घर कुर्की जब्ती के लिए गयी थी. इसको देखते हुए आरोपी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया.

Jharkhand News: राजधानी रांची के बड़े रियल एस्टेट व जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का मास्टरमाइंड छोटू कुजूर ने रांची पुलिस के समक्ष रविवार को सरेंडर किया. पुलिस को छोटू कुजूर की काफी दिनों से तलाश थी. बता दें कि गत 30 मई, 2022 को अपराधियों ने जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के कुछ दिन बाद छोटू कुजूर ने इस हत्या की जिम्मेवारी ली थी.

कुर्की जब्ती करने पहुंची पुलिस, कुछ देर में ही छोटू ने किया सरेंडर

बताया गया कि छोटू कुजूर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी. बराबर फरार होने के कारण पुलिस ने उसके घर की कुर्की जब्ती शुरू की थी. सूत्र बताते हैं कि कुर्की जब्ती को देखते हुए छोटू कुजूर ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया.

Also Read: कमल भूषण हत्याकांड में पांच आरोपी पुलिस हिरासत में, परिवार की सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड कराया गया उपलब्ध

क्या है मामला

राजधानी रांची के मधुकम निवासी 54 वर्षीय जमीन कारोबारी कमल भूषण की अपराधियों ने गत 30 मई, 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने अतिव्यस्त रातू रोड मुख्य मार्ग पर गैलेक्सिया मॉल के समीप एक फास्ट फूड सेंटर के पास खड़ी कार में बैठे कमल भूषण की हत्या कर दी थी. बताया गया था कि कार की पिछली सीट पर बैठे कमल भूषण पर दोनों ओर से दो अपराधियों ने लगातार फायरिंग की थी.

आरोपियों ने चार गोलियां चलायी थी

बताया गया कि हादसे के वक्त कार का ड्राइवर बबलू और उसके पास कर्मी विनोद बैठा था. इसी बीच कार के पास आये दो युवकों ने कमल भूषण पर ताबड़तोड‍़ फायरिंग शुरू कर दी थी. दो गोली कमल के दाहिने हाथ में लगी थी. वहीं, एक गोली उनके पंजरे और एक गोली सिर में लगी थी. इसके बाद दोनों आराेपी देवी मंडल रोड की ओर भागे. उनके दो अन्य साथी जो पहले से देवी मंडल गली में मौजूद थे, वो भी भाग निकले.

Also Read: Jharkhand: खुल रहा कमल भूषण हत्याकांड का राज, मुख्य आरोपी बच सके इसलिए छोटू ने लिया हत्या की जिम्मेवारी

राशन दुकानदार से आरोपियों ने छिनी थी स्कूटी

इसी क्रम में देवी मंडल रोड स्थित दुकानदार नीरज सिंह अपनी राशन दुकान बंद कर स्कूटी से घर निकलने ही वाले थे कि हथियार दिखाकर दोनों आरोपियों ने उनकी स्कूटी छीन ली. फिर स्कूटी तेजी से देवी मंडल की ओर ले गया. चौधरी नर्सिेंग होम के आगे जाकर स्कूटी छोड़कर दोनों वहां से दौड़कर हेसल नवासोसो होते हुए चटकपुर की ओर भाग गये.

पुत्र ने बहनोई राहुल पर पिता की हत्या का लगाया था आरोप

इधर, घटना की सूचना मिलते ही कमल भूषण के पुत्र पवन आर्या सहित परिवार के कई सदस्य रिम्स पहुंचे थे. इस दौरान पवन ने अपने बइनोई राहुल कुजूर (पवन की बहन यामिनी आर्या ने राहुल से की थी लव मैरिज) ने मारा. ये बातें उसे उसके पिता की कार चला रहे ड्राइवर बबूल ने बतायी थी.

Also Read: झारखंड : दोपहिया वाहनों के इंश्योरेंस पर दौड़ रही बड़ी गाड़ियां, बीमा में फर्जी करने वालों का सिंडिकेट सक्रिय

छोटू कुजूर ने हत्या की ली थी जिम्मेवारी

जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या की जिम्मेवारी छोटू कुजूर ने ली थी. छोटू कुजूर डब्लू कुजूर का भाई है. डब्लू के बेटे राहुल कुजूर से कमल भूषण की बेटी यामिनी ने लव मैरिज की थी. छोटू कुजूर का कहना था कि कमल भूषण ने पुलिस के साथ मिलकर उसके परिवार को परेशान किया था. उसने कमल भूषण के पार्टनर जगदीश को भी सबक सिखाने की बातें कही थी.

कमल के परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी

कमल के पुत्र पवन ने पुलिस को बताया था कि राहुल कुजूर ने उसकी बहन यामिनी कुमारी का अपहरण किया था और परिवार के खिलाफ जाकर विवाह किया था. इसके बाद से ही परिवार के सदस्यों ने यामिनी से रिश्ता नाता तोड़ कर उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया था. इसके बाद राहुल कुजूर के पिता डब्लू कुजूर और चाचा छोटू कुजूर ने परिवार के सदस्यों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी.

Also Read: सीबीआई करेगी साहिबगंज में अवैध खनन की जांच, झारखंड हाईकोर्ट ने दिया आदेश

एक साल बाद कमल भूषण के एकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या

कमल भूषण हत्याकांड के करीब एक साल बाद अपराधियों ने उनके एकाउंटेंट संजय कुमार सिंह की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. कमल भूषण की हत्या के बाद उनकी जमीन व कारोबारी का हिसाब संजय रखते थे. अपराधियों ने ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की थी. इसमें तीन गोली संजय कुमार सिंह को लगी. वहीं, एक गोली उनके सिर में और दूसरी गोली जबड़ा तथा तीसरी गोली छाती में लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें