रांची: झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए सरकार ने बड़े पैमाने पर रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग का फैसला किया है. इसके तहत कल यानी मंगलवार (18 अगस्त, 2020) को राजधानी रांची के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए 30 टीम का गठन किया गया है.
अभियान में शामिल टीम के सभी सदस्यों को उनके कार्यों और उनकी जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी गयी. रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने खुद मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में इन कोरोना वरियर्स की ब्रीफिंग की. उपायुक्त छवि रंजन ने मास टेस्टिंग के लिए सैम्पल कलेक्शन और जांच हेतु गठित 30 टीम के सभी 150 सदस्यों को मास टेस्टिंग के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग ड्राइव के लिए बनी टीम के सदस्यों में लैब टेक्नीशियन, एमपीडब्ल्यू, डाटा इंट्री ऑपरेटर, एएनएम व अन्य शामिल हैं. टीम को निर्देश दिया गया है कि वह टेस्ट कराने वाले सभी लोगों के नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि अंकित करेंगे. सभी डिटेल्स को अंकित करके एसआरएफ आइडी बनाना आवश्यक होगा. बॉयोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी सुनिश्चित करेंगे.
Also Read: Weather Forecast Today : बंगाल में लो प्रेशर से झारखंड में मानसून सक्रिय, जानें, आज कैसा रहेगा मौसम
उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि टेस्टिंग टीम के सदस्य कोरोना वरियर्स का कार्य अब तक बखूबी निभाते आ रहे हैं. कल भी अपने कार्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करेंगे. उपायुक्त श्री रंजन ने प्रतिनियुक्त टेस्टिंग टीम, मजिस्ट्रेट एवं को-ऑर्डिनेटिंग ऑफिसर को संबोधित करते हुए कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डीसी ने टीम के सदस्यों को बताया कि सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करना होगा तथा मास्क लगाना अनिवार्य होगा. टेस्टिंग टीम पीपीई किट, ग्लव्स इत्यादि सभी सुरक्षा के उपस्कर से लैस रहेंगे, ताकि उनके संक्रमित होने का कोई खतरा न हो. गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त टेस्टिंग टीम के सदस्यों को सोमवार को ही अपने गंतव्य स्थान पर रवाना किया जाना है.
Also Read: बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने शहीद कुंदन ओझा के परिजनों से की बात, दिया संत्वाना
इस अवसर उप विकास आयुक्त, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर), एसी (नक्सल), अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, उपसमाहर्ता भू-राजस्व, सिविल सर्जन समेत सभी को-ऑर्डिनेटिंग ऑफिसर, मजिस्ट्रेट, टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे.
Posted By : Mithilesh Jha
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.