Ranchi News: देश को आज 16वां राष्ट्रपति मिलने वाला है. 18 जुलाई को राष्ट्रपति चयन के लिए चुनाव हो चुका है. आज मतगणना होने वाली है. दिन के 11 बजे से दिल्ली के संसद भवन में मतगणना होगी. पहले सांसदों के मतों की गणना की जाएगी. शाम पांच बजे तक परिणाम घोषित किए जायेंगे. 16वें राष्ट्रपति का चयन झारखंड के लिए बहुत ही अहम है. आज की काउंटिंग के नतीजे, एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति घोषित करे या यूपीए के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को, जीत झारखंड की ही होगी.
16वें राष्ट्रपति के लिए जनता को शाम पांच बजे तक का इंतजार करना होगा. इसके बाद देश के प्रथम नागरिक का नाम सामने आ जाएगा. देश का प्रथम नागरिक जो भी बने, उसका कनेक्शन झारखंड से ही होगा. राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू हैं. इनका झारखंड से कनेक्शन है. ओड़िशा के रायरंगपुर की रहने वाली द्रौपदी मुर्मू झारखंड की पहली महिला राज्यपाल रह चुकी हैं.उन्होंने वर्ष 2015 से 2021 तक झारखंड के राज्यपाल के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं. वहीं बात करें यूपीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार की, तो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके यशवंत सिन्हा ने साल 1984 में नौकरी से इस्तीफा दे राजनीति की शुरुआत की. वर्ष 1986 में उन्हें जनता दल का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया.अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्त मंत्री और विदेश मंत्री जैसी अहम जिम्मेदारी संभाली. वे झारखंड के हजारीबाग जिले के रहने वाले हैं.
Also Read: Yashwant Sinha: नौकरशाह से राजनेता और अब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का ऐसा रहा है सफर
18 जुलाई को हुए मतदान में झारखंड विधानसभा से द्रौपदी मुर्मू को 75 फीसदी वोट मिले हैं. चुनाव मतदान के बाद इस बात का दावा भाजपा के सचेतक विरंची नारायण ने किया है. न केवल भाजपा विधायकों ने बल्कि सत्तारूढ़ जेएमएम, एनसीपी और निर्दलीय विधायकों ने भी मुर्मू को ही वोट दिया है. मतदान के बाद नेताओं के बयान को देखें तो यूपीए से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को 20 विधायकों ने ही वोट दिया है. बताते चलें कि झारखंड में एक सांसद के मत का मूल्य 700 तथा विधायक के मत का मूल्य 176 है. 81 निर्वाचित में से एक बीमार विधायक वोट नहीं डाल सके. कुल 80 विधायकों ने किया मतदान. बीस सांसदों ने संसद भवन दिल्ली में वोट डाला. विधायकों और सांसदों के वोटों का कुल मूल्य 28256 है. एक विधायक नहीं होने पर 28080 वोट मूल्य होता है.
Also Read: राष्ट्रपति चुनाव : झारखंड की पहली महिला गवर्नर द्रौपदी मुर्मू हैं एनडीए की उम्मीदवार, जानिए पूरा प्रोफाइल
16वें राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को मतदान हुआ. झारखंड विधानसभा परिसर में हुए मतदान में 99.18 फीसदी वोटिंग हुई. बैलेट बॉक्स 19 जुलाई को दिल्ली पहुंचा. आज दिन के 11 बजे से मतगणना शुरू होगी. शाम पांच बजे रिजल्ट जारी होगा. इसी के साथ देश को 16वां राष्ट्रपति मिल जाएगा. देश के प्रथम नागरिक का शपथ ग्रहण 25 जुलाई को होगा.