16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ration Card Latest News : झारखंड में 3.31 लाख राशन कार्ड आखिर क्यों कर दिए गए रद्द, पढ़िए ये रिपोर्ट

Jharkhand Ration Card Latest News, Ration Card Cancellation News, रांची: खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने झारखंड में 3,31,942 फर्जी राशन कार्ड रद्द किये हैं. इसमें से 2,46,790 राशन कार्ड को डुप्लीकेसी के आधार पर रद्द किया गया है यानी एक व्यक्ति का आधार नंबर व नाम से दो-दो राशन कार्ड पाये गये. वहीं, 85,152 ऐसे राशन कार्ड भी निरस्त किये गये हैं, जिनसे उठाव नहीं किया जा रहा था. विभाग का मानना है कि उक्त राशन कार्ड केवल ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ लेने के लिए बनवाया गया था. कार्ड बनने के बाद से उससे राशन का उठाव नहीं किया गया था.

Ration Card Latest News, Jharkhand Ration Card Cancellation News, रांची: खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने झारखंड में 3,31,942 फर्जी राशन कार्ड रद्द किये हैं. इसमें से 2,46,790 राशन कार्ड को डुप्लीकेसी के आधार पर रद्द किया गया है यानी एक व्यक्ति का आधार नंबर व नाम से दो-दो राशन कार्ड पाये गये. वहीं, 85,152 ऐसे राशन कार्ड भी निरस्त किये गये हैं, जिनसे उठाव नहीं किया जा रहा था. विभाग का मानना है कि उक्त राशन कार्ड केवल ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ लेने के लिए बनवाया गया था. कार्ड बनने के बाद से उससे राशन का उठाव नहीं किया गया था. झारखंड में लाखो राशन कार्ड रद्द होने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Jharkhand Ration Card Cancellation: खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा करायी गयी जांच में पाया गया कि अहर्ता पूरी नहीं करनेवाले लोगों ने राशन कार्ड बनवाया है. इन राशन कार्डों का उपयोग केवल अस्पतालों में चिकित्सा लाभ के लिए किया जा रहा है. विभागीय जांच में पता चला कि बड़ी संख्या में ऐसे कार्ड पाये गये, जो दो जगहों से बने हुए हैं. इन राशन कार्डों की पहचान आधार कार्ड के आधार पर हुई. अधिकारियों के मिलान कराने पर जानकारी मिली कि एक ही आधार कार्ड पर दो जिले में राशन कार्ड बने हुए हैं. कई जगहों पर एक ही जिले में इस तरह के मामले मिले हैं. सबसे ज्यादा 42,684 राशन कार्ड रांची जिले में रद्द किये गये हैं. वहीं, आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए बनाये गये कार्ड में से सबसे ज्यादा चाईबासा में 9094 कार्ड रद्द किये गये हैं. राजधानी रांची में 5198 कार्ड रद्द किये गये हैं.

Also Read: Ration Card Latest Update : झारखंड में अकेला रहने वाले वृद्ध और दिव्यांग राशन कार्डधारियों की हेमंत सोरेन सरकार ने ली सुध, अब ऐसे मिलेगा राशन

Jharkhand Ration Card Cancel Updation: जिला निरस्त किये गये डुप्लीकेट राशन कार्ड निरस्त किये गये उठाव नहीं करने वाले राशन कार्ड

रांची 42684 5198

खूंटी 3954 1716

गुमला 15072 3066

सिमडेगा 9989 686

लोहरदगा 14320 392

जमशेदपुर 19975 8007

चाईबासा 9457 9094

सरायकेला 14191 2615

पलामू 12642 3807

गढ़वा 23928 7500

लातेहार 753 187

गिरिडीह 3170 3413

हजारीबाग 22163 2222

चतरा 00 2547

रामगढ़ 3959 5067

कोडरमा 3019 873

धनबाद 1486 6590

बोकारो 1221 5618

जामताड़ा 16693 504

देवघर 3920 1276

दुमका 3775 4950

गोड्डा 1507 3556

पाकुड़ 12352 3998

साहिबगंज 6560 2270

कुल 246790 85152

Ration Card News: भारत सरकार की ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ लेने के लिए कार्ड बनवाने का मामला पहली बार पकड़ में आया है. ऐसे लोगों द्वारा योजना के शुरू होने के बाद से ही कार्ड बनवाये जा रहे थे. जब इसकी सूचना आयी और कार्ड का उपयोग राशन के उठाव के लिए नहीं होने लगा, तो विभागीय अधिकारियों को शक हुआ. इसके बाद ही विभाग के अपर मुख्य सचिव एके सिंह ने इसकी जांच करायी, तो मामला सामने आया.

राशन कार्ड रद्द: खाद्य आपूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि फर्जी राशन कार्ड के संबंध में मिली शिकायतों के बाद जांच करायी गयी. जांच के बाद तीन लाख से ज्यादा राशन कार्ड रद्द किये गये हैं. उनमें से करीब ढाई लाख राशन कार्ड को डुप्लीकेसी के आधार पर रद्द किया गया है, जबकि करीब 85 हजार राशन कार्ड आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए बनाये गये प्रतीत हो रहे हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें