Ration Helpline Number : रांची न्यूज : झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राशन कार्डधारियों को समय से राशन मिले, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है. रांची के उपायुक्त छवि रंजन द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए. लाभुकों को राशन मिलने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला आपूर्ति हेल्पलाइन नंबर 9798189436 जारी किया गया है. पीड़ित लाभुक इस पर फोन कर शिकायत कर सकते हैं.
कोरोना के तेजी से फैलाव को देखते हुए रांची के जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने राशन डीलरों को निर्देश दिया कि राशन वितरण के दौरान काफी सावधानी बरतें. खाद्यान्न वितरण में सामाजिक दूरी का पालन करें. मास्क का प्रयोग दुकानदार एवं लाभुक दोनों अनिवार्य रूप से करें. यदि कोई लाभुक बिना मास्क के खाद्यान्न प्राप्त करने आता है, तो उसे वापस मास्क के साथ आने का आग्रह करें. लाभुकों को सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए ही खाद्यान्न वितरण करें. राशन दुकानदार खाद्यान्न वितरण करते समय लाभुकों का ePoS मशीन पर अंगूठा का निशान लेने के पूर्व सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करें. सभी आपूर्ति पदाधिकारी कोरोना महामारी के दौरान आवंटित खाद्यान्न का शतप्रतिशत लाभुकों के बीच वितरण कराना सुनिश्चित करें.
रांची जिला आपूर्ति कार्यालय में ग्रामीण लाभुकों को खाद्यान्न प्राप्ति में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो. इसके लिए जिला आपूर्ति हेल्पलाइन नंबर 9798189436 जारी किया गया है. इस पर कोई भी व्यक्ति कार्यालय अवधि में (11-2 बजे) संपर्क कर अपनी समस्या बता सकता है. इसके बाद लाभुक/जन वितरण प्रणाली दुकानदार मोबाइल पर whatsapp या text message के द्वारा अपनी समस्या रखेंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra